Gorakhpur : अगर आप गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने के लिए जाने वाले है तो सावधान हो जाइए. स्टेशन पर आप सुरक्षित नहीं है. इसका खुलासा सैटर्डे को हुई एक घटना से हुआ. एक व्यक्ति 15 मिनट तक चाकू लेकर उत्पात माचाता रहा. पैसेंजर्स के साथ बदतमीजी करता रहा. चाकू से लोगों डराता रहा. गाली गलौज करता रहा. लेकिन किसी ने उसे पकड़ना तो दूर की बात जीआरपी और आरपीएफ को जानकारी तक देना उचित नहीं समझा. आई नेक्स्ट की पहल पर ही जीआरपी ने इस उत्पात मचाने वाले शख्स को पकड़ा और कैंट थाने के हवाले कर दिया. आईनेक्स्ट ने उसकी हर हरकत को अपने कैमरे में कैद किया. पेश है लाइव रिपोर्ट.

दोपहर: 12.15
रेलवे स्टेशन के बाहर गेट नंबर 5 पर नीबू पानी की दुकान। एक शख्स यहां आया और नीबू पानी मांगा। दुकानदार ने उसे नीबूपानी पिलाने के बाद जब रुपए मांगे तो उसने रुपए देने के बजाय दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया।
दोपहर 12.25
दुकानदार को घायल कर चाकू हाथ में लिए यह शख्स रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आ गया। वहां वह  यात्रियों के बीच चाकू लहराने लगा। कई विदेशी यात्री  यह देखकर घबरा गए। कुछ पल के लिए स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
 
दोपहर 12.35
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और उसने चाकू लिए शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पूरे स्टेशन पर यह चर्चा चल पड़ी कि स्टेशन पर चाकूमार आया।
दोपहर 12.45
जीआरपी पुलिस ने इस शख्स को कैंट थाने के हवाले कर दिया।
एक शख्स प्लेटफॉर्म नंबर एक पर चाकू लहरा रहा है, इसकी सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया। चूंकि मामला कैंट पुलिस का था। इसलिए उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अमरजीत सिंह यादव, एसएसआई, जीआरपी

 

report by : amarendra.pandey@inext.co.in

Posted By: Inextlive