- शानदार मुकाबले में आखिरी तक बना रहा रोमांच

- एसबीआई की टीम ने भी दी शानदार परफॉर्मेस

GORAKHPUR: एनई रेलवे और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच फ्रेंडली मैच ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें एनई रेलवे ने 16 रनों से जीत हासिल की। टॉस जीतकर एसबीआई ने फील्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एनई रेलवे की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 137 का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मनोज पांडेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए। आशीष यादव ने 27 बॉल पर दो चौके लगाकर 35 रन बनाए, पंकज कुमार सिंह ने 34 गेंदों पर 02 चौके की मदद से 21 रन और एसपी सिंह ने 06 गेंदों पर 02 चौके लगाकर 14 रन बना दिए। एसबीआई के मंसूर, रितेश, रोहित तिवारी व सिद्धार्थ को 1-1 विकेट मिला। तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

121 पर सिमट गई एसबीआई

138 रनों का पीछा करने उतरी स्टेट बैंक की टीम 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज कुंअर ने 47 गेंदों पर 30 रन, समर अब्बास रिजवी ने 35 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38, अनुपम ने 7, रितेश ने 10, मंसूर ने 8 और कुनाल ने 12 रन बनाए। एनई रेलवे की ओर से मनोज पांडेय और आशीष यादव ने 2-2 विकेट झटके, रंजीत ने एक विकेट लिया। मनोज पांडेय को मैन ऑफ दी मैच, आशीष यादव को बेस्ट बालर और एसबीआई के समर अब्बास रिजवी को वेस्ट बैट्समैन का प्राइज दिया गया। एनई रेलवे जीएम राजीव अग्रवाल और एसबीआई जीएम जीएस राना और एसबीआई के एजीएम प्रकाश चंद्र बरोड़ ने विनर्स और रनर को सम्मानित किया। मैच की कमेंट्री नसीमुर्रहमान व केके बघेल ने की। इस अवसर पर एनई रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अलका अग्रवाल के साथ ही रेलवे और एसबीआई के मेंबर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive