GORAKHPUR : फर्टिलाइजर एकेडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-0 से जीत दर्ज करने के साथ टूर्नामेंट के नेक्स्ट राउंड में एंट्री कर ली. फर्टिलाइजर के अलावा स्प्रिंगर ब्लू और ठा. रोशन सिंह डायनमोज की टीम भी नेक्स्ट राउंड में पहुंच गई. पूर्वांचल एक्शन फॉर हॉकी और गुरु कृपा संस्थान की ओर से रीजनल स्टेडियम में शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में 13 ब्वायज और 4 गल्र्स टीम ने पार्टिसिपेट किया है.


एकतरफा जीता ठा। रोशन सिंह
रीजनल स्टेडियम में स्टार्ट हुए हॉकी टूर्नामेंट का इनॉगरेशन मेजर ध्यानचंद्र के साथ खेले अनवार अहमद और अतुल सराफ ने किया। इनॉगरेशन मैच फर्टिलाइजर एकेडमी और स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल रेड के बीच खेला गया, जिसमें फर्टिलाइजर के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7-0 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच ठा। रोशन सिंह डायनमोज ने रीजनल स्टेडियम लायंस को 7-0 से हरा दिया। स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल ब्लू ने बिस्मिल फिरोज को 3-1 से हरा कर नेक्स्ट राउंड में एंट्री कर ली। वहीं गल्र्स कैटेगरी में एआरपी ने बिस्मिल हीरोज को 7-2 से हरा दिया। ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी अशोक गुप्ता ने बताया कि पहला क्वार्टर फाइनल एफसीआई और देवरिया टाइगर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल ठा। रोशन सिंह डायनमोज और कुशीनगर वारियर्स के बीच होगा। तीसरा क्वार्टर फाइनल स्प्रिंगर ब्लू और शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के बीच खेला जाएगा। इससे पहले रीजनल स्टेडियम में मौजूद चीफ गेस्ट और गेस्ट ने काकोरी कांड के अमर शहीद पं। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी और ठा। रोशन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर इंटरनेशनल खिलाड़ी रीता मिश्रा, सुरेंद्र मसीह, बिïट्टू पासवान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive