डीडीयूजीयू में 19 जून को रीडिंग डे का आयोजन किया जाएगा। वीसी प्रो। विजय कृष्ण सिंह ने कार्यक्त्रम के संपादन की? जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी की च्पढ़े गोरखपुरच् समिति को दिया है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आने के बाद लोगों में पुस्तक पढ़ने की आदत कम होती जा रही है, इसलिए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ विश्वविद्यालय को रीडिंग डे आयोजित कराने का पत्र भेजा गया था। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रीडिंग मिशन 2022 अभियान की शुरूआत जून 2017 को थी, जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक 300 मिलियन लोगों तक पढ़ाई की आदत तक पहुंचाने का है.च्पढ़े गोरखपुरच् के संयोजक प्रो.अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि रीडिंग डे कार्यक्त्रम के तहत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों को शामिल किया जाएगा।

Posted By: Inextlive