सेंट्रल गवर्नमेंट के डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियों के अनाउंसमेंट के बाद स्टेट और लोकल लेवल पर भी हलचल दिखने लगी है. गोरखपुर जिले की बात करें तो यहां करीब 2135 रिक्त पोस्ट को भरा जाएगा. साथ ही निरंतर जॉब फेयर लगाने की तैयारी है. सेवायोजन कायार्लय में 16 जून गुरुवार को जॉब फेयर लगेगा. स्थानीय अफसरों की मानें तो रिक्त पदों को भरकर पब्लिक के कार्यों को प्राथमिकता से और जल्द निपटाया जाएगा. फिलहाल आउटसोर्सिंग के जरिए विभाग के काम चलाए जा रहे हैं.


(प्रांजल साहू). बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अगले 18 महीनों में 10 लाख पदों पर सरकारी भर्तियां की जाएंगी। इसके बाद से ही सभी विभाग और मंत्रालय अपने यहां रिक्त पदों को मिशन मोड में भरने की तैयारी में जुट गए हैं। सेवायोजन पोर्टल पर 80,000 का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर की बात करें तो यहां लगभग 80,000 लोगों ने सेवायोजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है। सरकारी विभागों में सैकड़ों की संख्या में पद खाली हैं और इन पर लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। पद खाली होने की वजह से विभागों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच स्टाफ के रिटायरमेंट होने से विभागों में आउटसोर्सिंग से काम चलाया जा रहा है। स्टाफ की कमी से इस तरह की आती हैं प्रॉब्लम


फॉरेस्ट डिपार्टमेंट: डीएफओ विकास यादव ने बताया, वन विभाग में काफी पद खाली हैं। स्टाफ की कमी होने के कारण काम को सही समय में पूरा करने में दिक्कत होती होती है। साथ ही रूटीन वर्क भी प्रभावित होता है। पौधरोपण के कार्यक्रम में भी देरी होती है और अगर कहीं पर कोई इमरजेंसी होती है तो वहां पहुंचने में भी देरी होती है।

बिजली निगम: एसई यूसी वर्मा ने बताया, बिजली विभाग में सैकड़ों की संख्या में खाली हंै, जिससे पूरा डिपार्टमेंट प्रभावित हो रहा है। स्टाफ की कमी होने के कारण बिजली व्यवस्था को चलाने में परेशानी होती है। लाइनमैन को आउटसोर्सिंग पर रखकर काम चलाया जा रहा है। सबसे ज्यादा किल्लत फील्ड स्टाफ की है, फील्ड पर काम करने वाले कर्मचारी बेहद कम हैं। लोकल फॉल्ट ठीक करने में परेशानी होती है। लाइनमैन और असिस्टेंट काफी पद लंबे समय से खाली हैं। एक नजर में वैकेंट पोस्ट डिपार्टमेंट वैकेंट पोस्ट बिजली 1907जिला उद्योग 19उद्यान विभाग 27कृषि विभाग 33वन विभाग 81

उच्च शिक्षा अधिकारी 6चीनी उद्योग 21मुख्य अभियंता गंडक 8जिला प्रोवेशन अधिकारी 2लेबर 25 पर्यटन 6 -------------------- 2135 (नोट: आंकड़े फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के हैं। रिक्त पद अप्रैल 2021 के हैं। लिस्ट को पुन: अपडेट किया जा रहा है.) जॉब फेयर आज
सेवायोजन कार्यालय गोरखपुर में गुरुवार को जॉब फेयर लगाया जाएगा। सेवायोजन के सहायक निदेशक रासबिहारी चतुर्वेदी ने बताया, जॉब फेयर में 4 कंपनियां ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्रालि., रूपम ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज, रैपिडो कैप्टन, जेके ऑटोमोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स इंटरप्राइजेज आ रही हैं, जो 335 पदों पर रिक्रूटमेंट करेेंगी। जॉब फेयर में आने वाले प्रतिभागी sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। प्रतिभागियों को बायोडाटा और सर्टिफिकेट लेकर जॉब फेयर में पहुंचना होगा।

Posted By: Inextlive