खोराबार के डांगीपार में बर्तन व्यपारी की चाकू गोदकर हत्या के मामले में फरार चल रहे शैलेंद्र निषाद और अमरनाथ के ऊपर एसएसपी ने 15-15 हजार रुपए इनाम रखा है. वहीं इस मामले में कुछ आरोपितों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।खोराबार के डांगीपार के पास विसर्जन से लौटते समय डांगीपार बंधे पर अग्रेंजी शराब की दुकान पर बर्तन व्यापारी विक्की से किसी बात को लेकर विवाद पर खैरा टोला के युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि एक वर्ष पूर्व नौकाबिहार के पास विक्की से खैरा टोला निवासी शैलेंद्र निषाद व अन्य से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विक्की के पिता ने राजकिशोर वर्मा ने इस मामले में लहसड़ी के छोटकी खैरा टोला निवासी शैलेंद्र निषाद पुत्र रमेश निषाद और गोविंद पुत्र प्रेमकुमार तथा कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की विवेचना में दस के करीब लोगों का नाम प्रकाश में आया था। अन्य आरोपितों को अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया है जबकि शैलेंद्र निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी खैरा लहसड़ी थाना रामगढ़ताल व अमरनाथ पुत्र जितेन्द्र निवासी नकवा भटहट थाना गुलरिहा फरार हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए 15-15 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Posted By: Inextlive