पिछले 24 घंटे में बारिश से शहर में जलभराव तो हुआ लेकिन रुक-रुक होने के चलते लोगों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनीं. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 81 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. बुधवार को भी बारिश के आसार हैं. मंगलवार को नगर आयुक्त ने सिटी के इलाकों का निरीक्षण भी किया. निचले इलाकों में जहां पानी भरा था उसे पंप चलवाकर निकलवाया. इसके साथ ही सिटी के अन्य इलाकों में जाकर जलभराव को देखा लेकिन कहीं भी समस्या विकराल नहीं थी.


गोरखपुर (ब्यूरो).नगर आयुक्त अविनाश सिंह मंगलवार को गणेश चौक से लेकर पुलिस लाइन तिराहा, यातायात तिराहा, धर्मशाला ओवरब्रिज के नीचे से होकर गोरखनाथ ओवरब्रिज, एमपी पॉलिटेक्निक और वापस आकर पुलिस लाइन तिराहा, बस-स्टैंड मोड़, यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज चौराहा, बुद्धा गेट होकर योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह तक का निरीक्षण किया गया। बारिश होते ही शुरू कराए गए पंप महानगर में जलभराव के चलते संवेदनशील स्थानों पर बारिश के पहले से ही पंप रखवा दिए गए थे। बारिश शुरू हुई तो पम्प चालू करा दिए गए। इससे बारिश का पानी निकलता गया। पंपों पर कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई थी।

Posted By: Inextlive