रक्षाबंधन पर्व पर सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से बहनों के लिए फ्री रोडवेज बस सेवा के आदेश के बाद गोरखपुर रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. साथ ही वर्कशॉप में कई बसों की मरम्मत कार्य भी चालू कर दी गई है. इसके अलावा भीड़ को देखते हुए लोकल रूटों पर फेरे में बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).रक्षाबंधन के दिन अगर कोई महिला रोडवेज की बस में रात 12 बजे यात्रा कर रही है और उसने पहले ही टिकट बुक कर लिया है तो उसकी यात्रा भी फ्री ही कराई जाएगी। कंडक्टर महिलाओं को जीरो बैलेंस का टिकट देंगे, लेकिन किराया नहीं लेंगे। महिलाएं रोडवेज की बस में 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त रात 12 बजे तक कहीं के लिए भी फ्री यात्रा कर सकती हैं। महिलाओं के साथ चलने वाले पुरुषों का पूरा किराया लगेगा। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन सोनौली, पडरौना, तमकुही, देवरिया, बस्ती और फैजाबाद रूट पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके लिए बसों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि पैसेंजर्स की भीड़ होने पर बसें कम न पड़ें। रक्षाबंधन पर छुट््ियां निरस्त


रक्षाबंधन पर पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए गोरखपुर रीजन से विभिन्न रूटों पर डिपोवार रोजाना स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। बसों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परिवहन निगम प्रशासन ने सभी ड्राइवर्स-कंडक्टर्स और संबंधित कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी हैं। इसके बदले उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

रक्षाबंधन में बहनों को सरकार की ओर से फ्री बस सेवा की सौगात मिली है। पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए बसों को फेरे में चलाने का निर्णय लिया गया है, ताकि किसी भी पैसेंजर्स को कोई दिक्कत न हो। साथ ही कंडक्टर्स और ड्राइवर्स की छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई हैं। पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर

Posted By: Inextlive