दशहरा और दीपावली में पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए गोरखपुर परिवहन निगम प्रशासन ने मिशन कायाकल्प के तहत सभी बसों की सूरत बदलनी शुरू कर दी है. इस मिशन के तहत सभी एसी बसों में दोनों साइड में दस पंखे लगेंगे. सीट के नीचे मोबाइल चार्जर प्वाइंट चेयर और पर्दे दुरुस्त करने का कार्य तेजी से चल रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).दशहरा और दीपावली में पैसेंजर्स की काफी भीड़ रहती है। बसों में बेहतर सुविधा देने के लिए परिवहन निगम ने कमर कस ली है। ताकि त्योहार में किसी भी पैसेंजर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही वह पैसेंजर्स बस के अंदर आरामदायक सफर कर सकें। बसों के पंखों, चार्जर प्वाइंट, सीटों, गेटों और खिड़कियों की भी मरम्मत के साथ पर्दे भी बदलने का कार्य किया जा रहा है। बस के अंदर पूरी तरह स्वच्छता तो रहेगी ही, बाहर बस की बाडी भी साफ दिखेगी। इसके लिए सभी बस स्टेशनों पर वाइपर की व्यवस्था की जा रही है। बस रवाना होने से पहले सफाईकर्मी वाइपर से बसों की सफाई करेंगे। साथ ही बसों के बाडी की मरम्मत के साथ डेंट-पेंट भी कराया जा रहा है और कंडक्टर्स के लिए वर्दी भी अनिवार्य कर दी गई है।
दशहरा और दीपावली से पहले एसी और साधारण बसों की मरम्मत कराई जा रही है। साथ ही सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कायाकल्प स्कीम के तहत ये कार्य किए जा रहे हैं। - पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive