GORAKHPUR : अश्वनी पांडेय की घातक गेंदबाजी भी उनकी टीम नीनाथापा एकेडमी को जीत न दिला सकी. शीला स्पोट्र्स ने भोला की शानदार बैटिंग की बदौलत मैच 67 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही शीला स्पोट्र्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई. इससे पहले रॉयल स्पोट्र्स भी फाइनल में अपनी जगह बना चुका है. राजी देवी राणा ट्रस्ट और जीसीए की ओर से जगदंबा प्रसाद श्रीवास्तव अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. मैच का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट विनोद सिंह ने किया.


87 रन पर सिमट गई नीनाथापाअभयनंदन इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर वेंस्डे को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शीला स्पोट्र्स और नीनाथापा एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर शीला स्पोट्र्स ने पहले बैटिंग का फैसला लिय। टीम ने भोला के 41 रन, अर्पित दूबे के 27 रन और अविनाश के 17 रन की बदौलत 33.1 ओवर में 154 रन का स्कोर खड़ा किया। नीनाथापा की ओर से अश्वनी ने पांच खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। जवाब में बैटिंग करने उतरी नीनाथापा की टीम 30.1 ओवर में 87 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक संजीव कुमार ने 24 रन बनाए। शीला स्पोट्र्स की ओर से अभिषेक त्रिपाठी ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 और विनय जायसवाल ने 3 खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया। अभिषेक त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच का प्राइज दिया गया।

Posted By: Inextlive