गोरखपुर मेंं कामर्शियल वाहनों के बकाया टैक्स जमा करने के लिए रविवार छुट्टी के दिन भी कार्यालय खोला गया. आरटीओ के अधिकारी और कर्मचारी अपने समय पर ऑफिस पहुंच गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अपने-अपने विभाग में पहुंचकर वह टैक्स जमा करने वाले कॉमर्शियल वाहन स्वामियों का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी वाहन मालिक टैक्स जमा करने नहीं पहुंचा। जैसे-जैसे समय गुजरता रहा वैसे-वैसे आरटीओ कर्मी टैक्स जमा करने वालों की राह तकते रहे, लेकिन कोई भी नजर नहीं आया। इसके बाद कार्यालय बंद कर सभी कर्मी लौट गए। 26 करोड़ टैक्स बकाया


दरअसल गोरखपुर जिले में कॉमर्शियल वाहनों पर करीब 26.15 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। मार्च माह में संभागीय परिवहन विभाग राजस्व वसूली कर अपने टारगेट पूरा करने में जुटा है। फिर भी वह अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। आलम यह है कि कामर्शियल वाहन स्वामी टैक्स जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक करीब 15.99 करोड़ रुपए राजस्व वसूली कर पाया है। अभी भी वह लक्ष्य से करीब 10 करोड़ रुपए पीछे हैं। लक्ष्य को हासिल करने के लिए शासन के निर्देश पर रविवार को आरटीओ कार्यालय खोला गया। अपने समय पर सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे लेकिन पूरे दिन बकाया टैक्स जमा करने के लिए कोई भी कॉमर्शियल वाहन स्वामी दिखाई नहीं दिया। अधिकारी और कर्मचारी अपनी छुट्टी गवाने के बाद भी उनके हाथ कुछ भी हासिल नहीं हुआ और वह मायूस होकर अपने गंतव्य को लौट गए।

मार्च माह में 26.15 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का टारगेट मिला है। इसमें से 15.99 करोड़ रुपए वसूले जा सके हैं। अभी भी करीब 10 करोड़ रुपए वसूला जाना है। बकाया कॉमर्शियल वाहनों स्वामियों को नोटिस दी गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा। - संजय कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive