- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट के बाद बढ़ी सख्ती

- आरटीओ के आरआई कर रहे जांच, सभी मानक सही मिलने पर ही वाहनों को मिल रहा फिटनेस सर्टिफिकेट

GORAKHPUR: फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गोरखपुर से रजिस्टर्ड बस से हुए हादसे के बाद आरटीओ अब वाहनों की फिटनेस में कोई छूट देने के मूड में नहीं है। सोमवार को फिटनेस के लिए आरटीओ पहुंचे वाहनों की सख्ती से जांच की गई।

बाहर जाकर कर रहे जांच

फिरोजाबाद बस हादसे के तार संभागीय परिवहन कार्यालय गोरखपुर से जुड़ने के बाद आरटीओ एवं एआरटीओ पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में अब कोई गलती न हो इस लिहाज से यहां फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। जो आरआई केबिन के अंदर ही बैठे-बैठे वाहनों को फिटनेस दे देते थे वह सोमवार सुबह से ही अपने केबिन से बाहर नजर आए और वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए मैदान में जमे रहे। इस दौरान जो वाहन मानक पर खरे नहीं मिल रहे थे उन्हें पहले मानक पूरे करने का निर्देश देकर लौटा दिया जा रहा था। जो वाहन सही मिले उन्हें ही फिटनेस मिल रहा था।

वर्जन

मानक पूरे होने पर ही वाहन को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिनके मानक पूरे नहीं होते उन्हें मानक पूरे करने के लिए वापस लौटा दिया जाता है।

- लक्ष्मीकांत, आरआई

Posted By: Inextlive