GORAKHPUR: महेवा मंडी से लहसुन लादकर साहबगंज किराना मंडी जा रहे ठेले वाले को चकमा देकर बदमाशों ने लहसुन लूट किया। करीब सात हजार रुपए की कीमत की एक बोरी लहसुन गायब होने पर ठेले वाले ने फर्म के मालिक को सूचना दी। फर्म के मालिक की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी है। महेवा मंडी में कलकत्ता ट्रेडिंग कंपनी के नाम से साजिद की फर्म है। शुक्रवार की दोपहर उनकी दुकान से 11 बोरी लहसुन लादकर ठेले वाला किराना मंडी में कन्हैया को सप्लाई देने जा रहा था। ठेला चालक राम मिलन लहसुन लेकर पहुंचा। तब पता लगा कि एक बोरी लहसुन गायब है। ठेले वाले ने अनुमान लगाया कि नार्मल टैक्सी स्टैंड से लेकर घंटाघर के बीच कहीं पर लहसुन उतारा गया है। साजिद की सूचना पर राजघाट पुलिस जांच में जुटी है। इसके पूर्व टीडीएम तिराहे पर एक बोरी प्याज की लूट हो चुकी है।

बॉक्स

अलर्ट रही पुलिस, शांति से निपटा शुक्रवार

कोतवाली सर्किल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस शुक्रवार को अलर्ट मोड में रही। शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर चौराहे पर पुलिस टीम मौजूद रही। एडीएम सिटी राकेश श्रीवास्तव, एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ समेत तमाम अधिकारियों ने पूरी स्थिति पर नजर रखी। सीओ कोतवाली वीपी सिंह और इंस्पेक्टर राजघाट राजेश पांडेय पूरी तैयारी के साथ गश्त करते रहे। 20 दिसंबर 2019 को नमाज के बाद नखास में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोग उग्र हो गए थे, जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा था। इसलिए हर जुमे पर पुलिस अलर्ट मोड में रह रही है। इस मामले में चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज करके 39 लोगों को नामजद और एक हजार से अधिक अज्ञात को मुल्जिम बनाया गया था। बवाल फैलाने में 30 लोगों को पुलिस अरेस्ट करके जेल भेज चुकी है।

Posted By: Inextlive