नए स्टेन का पता लगाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एक बार फिर 65 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए केजीएमयू भेजा है. तीन से चार दिनों के अंदर इनकी रिपोर्ट आ जाएगी. इसके बाद से यह पता लग जाएगा कि मौजूदा समय में कौन सा स्ट्रेन जिले में मिल रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। माइक्रोबायोलॉजी एचओडी डॉ अमरेश सिंह ने बताया कि नए स्टेन का पता लगाने के लिए सैंपल केजीएमयू भेजे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन से चार दिनों के अंदर रिपोर्ट आ जाएगी।एक सप्ताह बाद दो संक्रमित मिले, एक्टिव केस चार पहुंचाकोरोना संक्रमण की जांच में एक सप्ताह बाद गुरुवार को दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन दो पेशेंट्स मिलने के बाद सक्रिय पेशेंट्स की संख्या चार हो गई है। इससे पूर्व सात अप्रैल को एक संक्रमित पेशेंट मिले थे। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 66,829 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 65,953 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 858 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।8,812 लोगों को लगा कोरोना का वैक्सीन
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 250 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों पर 8,812 से लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाया गया है। इसके बाद से कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 70 लाख 93 हजार से अधिक पहुंच गया है। इसमें पहली डोज वालों की संख्या 39 लाख 24 हजार और दूसरी डोज वालों की संख्या 31 लाख से अधिक पहुंच गई है। जबकि, प्रीकॉशन डोज वालों की संख्या 68 हजार से अधिक पहुंच गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है।

Posted By: Inextlive