छठ पूजा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने कोशिश में पुलिस-प्रशासन के अफसर लगे रहे. राप्ती नदी के घाट सहित अन्य सभी प्रमुख जगहों पर सुरक्षा श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को लेकर सांसद और अफसर सक्रिय नजर आए.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सांसद रवि किशन शुक्ला, एडीजी अखिल कुमार और एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने विभिन्न जगहों का इंस्पेक्शन करके आवश्यक निर्देश दिए। एडीजी और एसएसपी ने कहा, सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी की गई है। सांसद ने दी बधाई, सुरक्षित तरीके से मनाएं पर्व सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंगलवार को छठ पूजा के घाटों का निरीक्षण किया। तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। राजघाट, रामघाट, हनुमानगढ़ी के साथ ही सूर्यकुंड धाम, मानसरोवर मंदिर, गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर में वह पहुंचे। छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शनकर आशीर्वाद लिया। पब्लिक को बधाई देते हुए सांसद ने सुरक्षित ढंग से पर्व मनाने की अपील की। एडीजी और एसएसपी भी पहुंचे, दिए निर्देश


एडीजी अखिल कुमार गोरखनाथ मंदिर स्थित भीम सरोवर पहुंचे। मानसरोवर पोखरा का हाल भी उन्होंने देखा। सुरक्षा का जायजा लेते हुए उन्होंने नगर आयुक्त से बात करके अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एडीजी ने ट्रैफिक को लेकर होने वाली प्रॉब्लम पर भी चर्चा की। घाटों पर मेडिकल व्यवस्था उपलब्ध कराने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने भी छठ घाटों का इंस्पेक्शन किया। राजघाट में सांसद से मिलकर उनको तैयारियों की जानकारी दी।

सूर्यकुंड धाम में आयोजित होंगे कल्चरल प्रोग्राम सूर्यकुंड धाम विकास समिति की तरफ से छठ महोत्सव आयोजन समिति ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी की है। संयोजक संतोषमणि त्रिपाठी ने बताया कि छठ पर्व पर्यावरण महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पर्यावरण मित्र बनने के लिए भी कार्यक्रम होंगे। छठ पूजा के दौरान कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे। छठ पूजा घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी जगहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। किसी तरह की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी। डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

Posted By: Inextlive