- महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में हुई किसान गोष्ठी, दी गई जानकारी

GORAKHPUR: महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी और हिल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की ओर से सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि उत्पादक कंपनी का पंजीकरण कंपनी अधिनियम 2013 के अंतर्गत कराकर किसान अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। इसका मकसद किसानों को संगठित कर मंच प्रदान करना है, जिससे किसान सरकार के कार्यक्रमों की मूल धारा में आ सकें। कस्टम हायरिंग केंद्र, फार्म मशीनरी बैंक, बीज एवं खाद वितरण, कीटनाशक व खरपतवारनाशी बिक्री केंद्र का लाइसेंस कृषि विभाग आसानी से दे रहा है।

आय वृद्धि स्थापना का उद्देश्य

विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो। यूपी सिंह ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कृषकों की आय-वृद्धि एवं नई तकनीक उन तक पहुंचाने के लिए किया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकडा। डीके सिंह, शशांक चतुर्वेदी, कंपनी के राज्य प्रभारी आनंद कुमार सिंह और क्षेत्रीय प्रभारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने भी जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार सिंह, डॉ। अजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ। राहुल कुमार सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ। संदीप उपाध्याय, अवनीश कुमार सिंह ने भी खेती की उन्नति तकनीक, मृदा परीक्षण, मछली उत्पादन के बारे में बताया। कृषि विज्ञान केंद्र के सचिव योगी कमलनाथ, शुभम पांडेय, जितेंद्र, आशीष सहित 435 कृषकों ने भाग लिया।

Posted By: Inextlive