मकर संक्रांति पर्व के लिए गोरखनाथ मंदिर सजकर तैयार है. दूरदराज से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है जो गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे. श्रद्धालुओं को दिक्कतें न हों. इसका पूरा ध्यान रखा गया है. मंदिर में आने और जाने के लिए दो-दो द्वार बनाए गए हैं. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग रास्तों से एंट्री मिलेगी. इन रास्तों की बैरिकेडिंग का काम पूरा कर लिया गया है. खिचड़ी मेले में झूलों और दुकानों में रौनक देखने को मिल रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो) मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए पूर्वी और उत्तरी पूर्वी गेट खुला रहेगा। जबकि निकासी के लिए मुख्य द्वार के साथ ही गोरखनाथ चिकित्सालय के निकट का उत्तरी गेट खोला जाएगा। यहां से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए लाइन में लगकर जाना होगा। खिचड़ी चढ़ाने में श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो, इसके लिए बैरिकेडिंग करके छह लाइनें बनाई गई हैं, जिसमें तीन को महिलाओं और तीन को पुरुषों के लिए रखा गया है। दोनों के बीच वीआईपी द्वार बनाया गया है। हर जगह सुरक्षा कर्मियों के अलावा वालंटियर भी तैनात रहेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं के ठहरे की व्यवस्था दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास, अतिथि निवास, संत निवास, वृद्धा आश्रम, संस्कृत विद्या पीठ में व्यवस्था की गई है। इन जगहों पर मंदिर की तरफ से फ्री भोजन मिलेगा।


स्वयंसेवी संस्थाओं की तरफ से होगा भंडारा श्याम प्रभु व राणी सती दादी ट्रस्ट की तरफ से मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को फ्री भोजन दिया जाएगा। फ्री हेल्थ कैंप

मेले में जिला अस्पताल के अलावा गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय और दिग्विजयनाथ आयुर्वेदिक चिकित्सालय की तरफ से हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। किसी को कोई दिक्कत होने पर यहां फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। मंदिर परिसर में लग गए झूलेगोरखनाथ मंदिर में 15 जनवरी से लगने वाले खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी हो गई है। मेला में आकर्षक झूले सजकर तैयार हो गए हैं। इन झूलों को लाइट व झालरों से सजाया गया है। अलग-अलग झूलों को रेट भी फिक्स हैं। - ड्रेगन नाव वाला झूला- 40 रुपए प्रति व्यक्ति - ट्रेन झूला-30 रुपए प्रति व्यक्ति - टोरा-टोरा-20 रुपए प्रति व्यक्ति - जाइंट व्हील-30 रुपए में प्रति व्यक्ति - मौत का कुआं -30 रुपए प्रति व्यक्ति - शूटिंग स्टॉल-20 रुपए छह राउंड फायरिंग

Posted By: Inextlive