- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन सर्वर की प्रॉब्लम से जूझता रहा हाईटेक कंट्रोल रूम

- बार-बार टूटता रहा एग्जाम सेंटर्स से कनेक्शन

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट एग्जाम मंगलवार से शुरू हुए। जिले के 196 सेंटर्स पर निगरानी के लिए राजकीय जुबिली कॉलेज में बनाया गया हाईटेक कंट्रोल रूम पहले दिन ही फेल हो गया। दोनों ही शिफ्ट्स के एग्जाम में यहां सर्वर की ही प्रॉब्लम बनी रही। लगातार सर्वर सही कराने की कोशिशें की जाती रहीं। बीएसएनल के अधिकारियों को भी कॉल किया गया। वहां से भी टीम आई और सर्वर को दुरुस्त करने की कोशिश करती रही। जैसे-तैसे पहले पाली में हाईस्कूल की परीक्षा निपटी। दूसरी पाली में भी यही समस्या रही। लगातार सभी सेंटर्स को कनेक्ट करने की नाकाम कोशिशें होती रहीं। इसी बीच लगभग 3.30 बजे कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने भी कंट्रोल रूम का दौरा किया।

कक्ष निरीक्षकों की भी रही कमी

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कक्ष निरीक्षकों की कमी से भी एग्जाम सेंटर्स जूझे। श्री राम अधार सिंह इंटर कॉलेज डेरवा में कक्ष निरीक्षकों की कमी रही। हर कमरे में एक कक्ष निरीक्षक के भरोसे परीक्षा हुई। नारायण इंटर कॉलेज रामपुर पांडेय खजनी में अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व बेसिक स्कूल के दो टीचर्स आ पाए। यहां भी एक कक्ष निरीक्षक के सहारे परीक्षा हुई। वहीं, नीना थापा इंटर कॉलेज में 15 कक्ष निरीक्षकों की डिमांड की गई थी लेकिन यहां भी पूरी संख्या में कक्ष निरीक्षक नहीं थे। डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि एग्जाम का पहला दिन होने के चलते कक्ष निरीक्षकों को पंहुचने में दिक्कतें हुई हैं।

नकल करती पकड़ी गई छात्रा

भुवनेश्वरी इंटर कॉलेज पिपराइच में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में छात्रा चिट से नकल करती पकड़ ली गई। बाद में उसे दूसरी कॉपी दी गई। तलाशी के दौरान उसके पास और भी चिट मिलीं। छात्रा ने सूट पर भी पेन से लिखा था। इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक चक्षु पांडेय को दी गई। बाद मे डीआईओएस के निर्देशानुसार छात्रा को दूसरी कॉपी दी गई।

कोट्स

हिन्दी का पेपर बेहद आसान था। सिलेबस से ही सभी सवाल आए थे। जवाब लिखने में दिक्कत नहीं हुई।

प्रशांत पांडेय, हाईस्कूल

पेपर आसान था। विस्तृत प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लगा। हालांकि समय से पहले पूर पेपर लिख लिया था।

रितिका यादव, हाईस्कूल

बहुविकल्पीय प्रश्न सरल थे। पत्र लेखन एवं निबंध के साथ ही विस्तृत प्रश्नों को हल करने में समय ज्यादा लगा।

मनीष कुमार, इंटरमीडिएट

पेपर आसान था हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा हॉल में सख्त निगरानी थी। पेपर समय से हो गया।

शाम्भवी, इंटरमीडिएट

यूपी बोर्ड परीक्षा में आज

हाईस्कूल

प्रथम पाली (सुबह 8 से 11.15 बजे)

पालि, अरबी, फारसी

द्वितीय पाली (दोपहर 2 से 5.15 बजे) - संगीत गायन

इंटरमीडिएट

प्रथम पाली (सुबह 8 से 11.15 बजे)

संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला

द्वितीय पाली (दोपहर 2 से 5.15 बजे)

सामान्य आधारिक विषय (व्यवसायिक वर्ग के लिए), कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी), कृषि शस्य विज्ञान (षष्टम प्रश्नपत्र)

Posted By: Inextlive