- मकतब इस्लामियात के बच्चों ने नात, तकरीर व दुआ के जरिए पेश की प्रतिभा

- होनहारों को किया गया सम्मानित

GORAKHPUR: अक्सा जामा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी में कायम मकतब इस्लामियात में पढ़ने वाले बच्चों के बीच रविवार को नात व तकरीर का मुकाबला हुआ। करीब पचास बच्चों ने मुकाबले में हिस्सा लिया। बच्चों ने पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद साहब की शान में एक से बढ़कर एक नात शरीफ पेश की। कुरआन-ए-पाक की आयत व दुआएं सुनाई। बच्चों को कापी, पेंसिल, किताब, चॉकलेट, शील्ड सहित तमाम इनामों से नवाजा गया। जिसे पाकर उनके चेहरों पर खूब मुस्कान छा गई।

मुफ्ती अजहर ने किया सम्मानित

मुकाबले में मो। शाबान रजा ने पहला, अनवार अहमद ने दूसरा व मो। आतिफ इकबाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुफ्ती मो। अजहर शम्सी ने बच्चों को इनाम व दुआओं से नवाजा। इल्म की अहमियत पर प्रकाश डाला। बच्चों का हौसला मौलाना अनवार अहमद, मौलाना तफज्जुल हुसैन, हाफिज अजीम अहमद नूरी, हाफिज मो। आरिफ रजा, हाफिज मो। इब्राहिम, मौलाना मो। अनस रजवी, हाफिज मो। इस्हाक, बरकत हुसैन, मो। मुर्तजा, बब्लू, मोहर्रम अली, जलालुद्दीन, शाहिद, अयान रजा, नदीम आदि ने बढ़ाया।

Posted By: Inextlive