शारदीय नवरात्रि के छठे दिन शनिवार को देवी कात्यायनी की पूजन-अर्चन के बाद पूजा पंडालों में मां का पट खोल दिया गया. मां का पट खलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.


गोरखपुर (ब्यूरो).महानगर के दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, एनई रेलवे दुर्गा पूजा समिति, लोको ग्राउंड, दीवान बाजार, धर्मशाला बाजार, बेतियाहाता, असुरन चौक सहित प्रमुख पंडालों में पूजन-अर्चन के बाद विधि-विधान से मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। बंगाली समिति दुर्गाबाड़ी सचिव अभिषेक चटर्जी ने बताया कि सुबह प्रभातफेरी और अनुष्ठान के बाद शाम को देवी प्रतिष्ठान और अधिवास हुआ। इसके बाद पूजन-अर्चन के बाद मां के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। पूजन-अर्चन के बाद खोले कपाट
दुर्गा पूजा समिति कालीबाड़ी के अध्यक्ष चंदन अग्रवाल ने बताया कि सुबह चार बजे प्रभातफेरी, 10 बजे पूजा व चंडी पाठ, शाम सात बजे देवी बोधन और अधिवास के बाद माता का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। एनई रेलवे दुर्गा पूजा समिति के सह सचिव देवेंद्र पांडेय ने बताया कि करीब 6.30 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के प्रबंधक की ओर से पूजन-अर्चन के बाद माता का पट खोला दिया गया। दुर्गा पूजा समिति असुरन चौक के कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल वैश्य ने बताया कि शाम को विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद माता के पट दर्शन के लिए खोल दिया गया। धर्मशाला रेलवे अंडरपास के पास लगे पंडाल में भी शाम को पूजन-अर्चन के बाद मां का पट दर्शन के लिए खोल दिया गया। माता का पट खुलते ही पंडालों पर दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे। जिसमें महिला, पुरूष और बच्चे सब शामिल रहे। पंडालों में बज रहे देवी गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

Posted By: Inextlive