बैंड-बाजा-बारात शुरू है. जगह-जगह शहनाइयां बज रही हैं. वहीं गरीब परिवार के वर-वधु के लिए एक मंच पर होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन भी शुरू हो चुके है. अब तक कुल 442 आवेदन आ चुके है. जबकि कुल दो हजार आवेदन का लक्ष्य रखा गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। समाज कल्याण विभाग की मानें तो दिसंबर के फस्र्ट वीक में शासन की तरफ से डेट डिसाइड कर एक ही दिन प्रदेश भर के वर-वधु के सामूहिक विवाह संपन्न होंगे। सभी आवेदन के वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया गया है। सामूहिक विवाह की तैयारी पूरी, डेट का इंतजार डीएम विजय किरण आनंद ने बताया, सामूहिक विवाह के लिए आवेदन आने का सिलसिला जारी है। सभी बीडीओ आवेदन को एक्सेप्ट करते हुए उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई कर रहे हैं। समाज कल्याण अधिकारी वीएन सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह दिसंबर के फस्र्ट वीक में एक मंच पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैैं, सिर्फ शासन से जैसे ही एक दिन डेट डिसाइड हो जाएगा, उस दिन सभी जोड़ों को उनके धर्म के अनुसार पंडित, मौलाना, फादर आदि को बुलाकर विवाह संपन्न कराया जाएगा। जिला प्रशासन की उड़ी है नींद


गोरखपुर में इस बार दो हजार का लक्ष्य निर्धारित है। उसके सापेक्ष सिर्फ अभी तक 442 वर-वधु के आवेदन आए हैैं। उम्मीद जताई जा रही है आगे आवेदन बढ़ सकते हैैं, लेकिन नंवबर माह बीतने में 11 दिन शेष है। ऐसे में कम से आवेदन आने पर जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। सामूहिक विवाह के लिए वर-वधु को आवेदन के लिए मोटिवेट किए जाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। वहीं, गोरखपुर में 2017 से 2020 तक 1569 जोड़ों का सामूहिक विवाह हो चुका है। क्या है 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनाइस योजना के तहत पात्रों को पहले 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती थी। स्टेट गवर्नमेंट ने इसे बढ़ाकर अब 51 हजार कर दिया है। 35 हजार रुपए कन्या के बैंक अकाउंट में जमा किए जाते हैं। 10 हजार रुपए में कपड़ा, बिछिया, पायल, सात बर्तन और एक जोड़ी वस्त्र की खरीदारी की जाती है। छह हजार रुपए पंडाल आदि पर खर्च में लगाए जाते हैं।योजना के तहत रिजर्वेशन कैटेगरी वाइज निर्धारित हैं परसेेंटेज 30 परसेंट एससी व एसटी कैटेगरी 35 परसेंट ओबीसी कैटेगरी20 परसेंट जनरल कैटेगरी 15 परसेंट अल्पसंख्यकयोजना के तहत ये होंगे एलिजबल - आवेदनकर्ता उप्र का गरीब नागरिक हो।- कन्या की आयु 18 वर्ष से ऊपर और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।- आवेदनकर्ता की आय ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 व शहरी क्षेत्र में 56,460 से अधिक न हो।- एक परिवार की अधिकतम दो कन्याओं की शादी ही हो सकेगी।

- योजना का लाभ पाने के लिए आवेदनकर्ता को जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

आवेदन के समय यह डाक्यूमेंट्स है जरूरी- वर और वधू की करेंट की फोटो।- एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए जाति प्रमाण पत्र।- पते के प्रमाण पत्र केरूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल।- आयु के प्रमाण के तौर पर जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक।फैक्ट फीगर - - प्रत्येक विकास खंड को - 100 जोड़े का टारगेट - नगर निगम को - 20 जोड़े- नगर पंचायतों को - 10 जोड़ें- गोरखपुर का कुल सामूहिक विवाह का लक्ष्य - 2000- अब तक सामूहिक विवाह के लिए आए आवेदन - 442- प्रदेश भर में सामूहिक विवाह के लिए रखा गया टारगेट - 51,000 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में होने वाले विवाह की तैयारियां जोरों पर हैैं। दिसंबर के फस्र्ट ïवीक में विवाह होगा। जो हमारे लक्ष्य हैैं, उन लक्ष्य तक पुरा करने की पूरी प्लानिंग है। इसके लिए समाज कल्याण विवाह, बीडीओ को निर्देशित कर दिया गया है।विजय किरण आनंद, डीएम

Posted By: Inextlive