- पत्रकार स्वर्गीय योगेश्वर सिंह टी-20 कैश मनी टूर्नामेंट 2021

GORAKHPUR: पत्रकार स्व। योगेश्वर सिंह टी-20 कैश मनी टूर्नामेंट में डीए स्पो‌र्ट्स क्रिकेट एकेडमी के ग्राऊंड सहारा स्टेट में गुरुवार को फाइनल खेला गया। इसमें डीए स्पो‌र्ट्स को हराकर शिव गंगा चैंपियन बनी। टॉस जीतकर डीए क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 19.1 ओवर मे 10 विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा किया। एकेडमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शैलेंद्र यादव ने 33 व राहुल सिंह ने 27 रन की पारी खेली। पंकज शुक्ला ने 16 रन का योगदान दिया। शिव गंगा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने 4 विकेट संदीप ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव गंगा ने 18 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। शिव गंगा की ओर से कृष्ण मोहन ने 48, शैलेंद्र यादव ने 36 रन का योगदान दिया। डीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस शाही और पंकज उपाध्याय ने एक-एक विकेट लिए।

प्रशांत बने मैन ऑफ द मैच

फाइनल मैच में बतौर चीफ गेस्ट ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने खिलाडि़यों को सम्मानित किया। अध्यक्षता गोरखपुर रत्न भजन सम्राट नन्दु मिश्रा ने की। स्पेशल गेस्ट के तौर पर मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शफीक अहमद सिद्दीकी मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच शिव गंगा के प्रशांत को चुना गया। बेस्ट बॉलर डीए क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस शाही बने। बेस्ट बैट्समैन अक्की स्पो‌र्ट्स क्लब के अंश पटेल चुने गए। मैन आफ द सीरीज शिव गंगा के आयन को मिला। विनर को 21000 और रनर अप को 15000 कैश के साथ ट्रॉफी दी गई। डीए स्पो‌र्ट्स क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक बजरंगी सिंह, कोच आकाश सिंह, दुर्गेश सिंह व अभय सिंह, शंभु सिंह, रतनाकर राय, विनय चंद कौशिक, पंकज शुक्ला, पंकज उपाध्याय, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive