GORAKHPUR: पूवरंचल एमडी ने पोर्टल पर दर्ज 700 प्रकरणों में से महज 300 के खिलाफ कार्रवाई पर अंसतोष जताया है। इसके लिए आठ वितरण खंडों के एक्सईएनों से जवाब-तलब किया है। एमडी कार्यालय से सभी के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी होने से वितरण खंडों में हड़कंप मचा है। सभी एक्सईएन को 10 दिन में नोटिस का जवाब देना है।

नहीं की कार्रवाई

बीते दिनों पूवरंचल एमडी ने गोरखपुर जोन के विभिन्न वितरण खंडों में दर्ज बिजली चोरी के प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान खंडों के एक्सईएनों की लापरवाही सामने आई। बीते नौ माह के दौरान 700 मामले बिजली चोरी के सामने आए। एक्सईएनों ने महज 300 मामलों में नोटिस की कार्रवाई कर आरोपियों से शमन व राजस्व जमा कराया। अन्य मामलों में खंडों ने नोटिस की कार्रवाई तक नहीं की। इस लापरवाही से नाराज पूवरंचल एमडी ने जोन के बरहज, नगरीय वितरण खण्ड चतुर्थ, पड़रौना, सेवरही, ग्रामीण खंड द्वितीय, चौरीचौरा, सलेमपुर व महराजगंज वितरण खंड के एक्सईएन के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है। सभी खंडो के एक्सईएन को मेल से नोटिस मिली है। उसकी प्रतिलिपि जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय को भी मिली है। मुख्य अभियंता कार्यालय ने भी सभी खंडों के जिम्मेदारों को मामले से अवगत करा दिया है।

Posted By: Inextlive