- महिला अस्पताल में एसआईसी पद पर एक साथ दो-दो अधिकारी

- एके गुप्ता के ज्वाइन करने के बाद भी एसआईसी नीना त्रिपाठी ने नहीं छोड़ा पद

GORAKHPUR: महिला अस्पताल में एसआईसी पद को लेकर अजीब हालात बन गए हैं। शासन ने एसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी का तबादला फैजाबाद कर दिया है। लेकिन वह कुर्सी न छोड़ने की जिद पर अड़ गई हैं। यहां तक कि एडी हेल्थ को पत्र लिखकर कुर्सी छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं, नए एसआईसी डॉ। एके गुप्ता शुक्रवार को ही ज्वाइन कर चुके हैं। ऐसे में, दो-दो एसआईसी में कौन सही, कौन गलत, इसको लेकर कर्मचारी भी ऊहापोह में फंस गए हैं।

शासन का आदेश ठेंगे पर महिला अस्पताल में दवा व उपकरणों में घोटाले का मामला प्रकाश में आने के बाद शासन ने एसआईसी डॉ। नीना त्रिपाठी का ट्रांसफर फैजाबाद कर दिया है। उनके स्थान पर डॉ। एके गुप्ता को तैनात कर दिया गया है। इस बीच आदेश का पालन करते हुए डॉ। एके गुप्ता ने ज्वाइन भी कर लिया लेकिन नीना त्रिपाठी प्रभार नहीं देना चाहतीं। वे शासन के आदेश को भी नहीं मान रहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ। त्रिपाठी ने एडी हेल्थ को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा सुनाई है और चार्ज देने से मना कर दिया है।

अभी पत्र नहीं मिला है। शासन के आदेश पर डॉ। नीना को चार्ज देकर कार्यमुक्त हो जाना चाहिए।

- डॉ। आरके तिवारी, एडी हेल्थ

Posted By: Inextlive