दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड बहादुर यादव मेमोरियल पीजी कॉलेज भटनी देवरिया के स्टूडेंट नीरज कुमार चौरसिया ने कमाल किया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन के 20 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीता है। एमए सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट नीरज ने गुरु गोङ्क्षवद ङ्क्षसह स्पोट््र्स कॉलेज लखनऊ में आयोजित इस कॉम्प्टीशन के लिए नीरज चौरसिया से मेडल की उम्मीद थी। नीरज ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।ऑल इंडिया में जीता था ब्रॉन्जइससे पहले नीरज कुमार ने मार्च माह में तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट््र्स यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित अखिल भारतीय अंतर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स कॉम्प्टीशन 2022-23 के इसी इवेंट में कांस्य मेडल जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लिए क्वालीफाई किया था। नीरज चौरसिया ने वर्ष 2019 में नेपोली, इटली में आयोजित वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2019 में भी इंडिया को इसी इवेंट में प्रतिनिधित्व किया था।वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए उम्मीदें बढ़ीं
नीरज इस वर्ष चीन में आयोजित होने वाले वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी में भी पूरी तन्मयता से लगे हैं। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी उम्मीदें बढ़ा दी है। नीरज की इस उपलब्धि पर वीसी प्रो.राजेश ङ्क्षसह, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो.राम आसरे ङ्क्षसह, क्रीड़ा परिषद के सचिव तथा एथलेटिक्स टीम के मैनेजर डॉ। बृजेश कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो.विजय चहल और डॉ। राजवीर ङ्क्षसह ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।सिर्फ नीरज ने ही किया है क्वालिफाईगोरखपुर यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज की लंबी चौड़ी लिस्ट में सिर्फ एक स्टूडेंट नीरज कुमार चौरसिया ने क्वालिफाई किया है। वह बहादुर यादव पीजी कॉलेज का स्टूडेंट है और उसने 20 किमी वॉक में यह जगह बनाई है। इसके अलावा किसी भी इवेंट में गोरखपुर यूनिवर्सिटी का कोई भी रिप्रेजेंटेशन नहीं होगा।

Posted By: Inextlive