- गुलरिहा में ग्राहक सेवा केंद्र पर उभरते शातिरों ने डाली थी डकैती

- चौरीचौरा की घटना में नहीं मिला सुराग, जारी रही कर्मचारियों से पूछताछ

GORAKHPUR:

चौरीचौरा के नई बाजार रोड स्थित महदेवा जंगल स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आफिस में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी के मैनेजर शशि कुमार यादव ने चार बदमाशों के घटना में शामिल होने की तहरीर दी। उसने बताया कि चार बदमाशों ने कंपनी के आफिस में घुसकर चार लाख 10 हजार रुपया लूट लिया। हालांकि घटना के बाद मैनेजर और उनके स्टाफ ने पांच से छह की संख्या में बदमाशों के शामिल होने की बात कही थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

यह हुई थी घटना, पुलिस कर रही छानबीन

- गुरुवार की रात माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर बदमाश कैश लूट ले गए।

- डीआईजी, एसएसपी, एसपी नार्थ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

- पुलिस की छह टीमे वारदात का पर्दाफाश करने के लिए बनाई गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है।

- दो बाइक पर पांच लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन बाइक का नंबर सहित कोई फुटेज स्पष्ट नहीं है।

- घटना के दौरान बदमाशों ने कर्मचारी शुभम द्विवेदी के सिर पर असलहे की बट से हमला कर दिया था।

- ब्रांच मैनेजर शशि कुमार ने बताया है कि सभी के हाथ में असलहे थे। इससे लगता है कि वह सभी पेशेवर गैंग के हैं।

- शुक्रवार को पुलिस ने कई राउंड पूछताछ की। कंपनी कर्मचारियों की मिलीभगत का संदेह पुलिस कर रही है।

- मोबाइल सर्विलांस के जरिए भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इसका नतीजा सामने होगा।

- देवरिया जिले के बदमाशों पर पुलिस को संदेह है। कठ-काठी के हिसाब से रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस को नहीं देते सूचना, चुपचाप चलता कारोबार

जिले में माइक्रोफाइनेंस कंपनियां और ग्राहक सेवा केंद्र बदमाशों के टारगेट पर होते हैं। असुरक्षित तरीके से रुपए का लेनदेनहोने के बावजूद पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं रहती है। कंपनियों के मैनेजर या कर्मचारी कभी इस संबंध में केाई जानकारी पुलिस केा नहीं देते हैं। जबकि अधिक रकम होने की दशा में पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकता है। ऐसे किसी मामले में सीनियर पुलिस अधिकारियों की अनुमति लेकर पुलिस सुरक्षा भी दे देती है। लेकिन अधिकांश जगहों पर चलने वाले ग्राहक सेवा केंद्रों और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के आफिस के बारे में कोई रिकार्ड थानों पर मौजूद नहीं होता है।

गुलरिहा में हुई थी घटना, पकड़ा गया नया गैंग

31 मई 2021 की सुबह गुलरिहा एरिया के जंगल माघी स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो लाख रुपए लूट लिए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की करतूत नजर आई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मुठभेड़ के बदमाश दबोचे गए। तब उनसे पूछताछ में सामने आया कि सभी रोजाना घूम-घूमकर ऐसी जगह की तलाश कर रहे थे। मौका मिलने पर ग्राहक सेवा केंद्र को लूट का टारगेट बना लिया। इस घटना के बाद भी ना तो ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सजग हुए। न ही पुलिस ने कोई अभियान चलाया।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। जल्द ही उनको अरेस्ट कर लिया जाएगा।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive