गोरखपुर में एक अजब-गजब मामला सामने आया. यहां पर पिता के बाइक ना खरीदने से नाराज होकर घर से भाग गया. रविवार को बेटे के जाने के बाद उसका पूरा परिवार परेशान हो गया. काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब बेटा नहीं मिला तब आनन-फानन में परेशान पिता ने एसएसपी से मदद मांगी. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने तत्काल एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस के साथ ही सर्विलांस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद दो घंटे के अंदर गायब युवक को खोजकर पुलिस ने पिता को सौंप दिया.


गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखनाथ थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी ट्रांसपोर्टर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा सागर मिश्रा ने इस साल इंटर पास किया है। इसके बाद से ही कई दिन से पल्सर बाइक खरीदने की जिद कर रहा था। अभी उसकी उम्र केवल 17 साल है, कोई अनहोनी ना हो जाए, इसलिए मैंने बाइक खरीदने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि ये सुनते ही सोमवार की शाम 3 बजे बेटा कहीं निकल गया। काफी देर तक पूरा परिवार उसे खोजता रहा, जब वो नहीं मिला। तब शाम को 5 बजे एसएसपी से बात कर पूरा मामला मोबाइल पर वॉट्सएप किया।दो घंटे में मिल गया बेटा
एक तरफ शहर में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई थी। दूसरी तरफ विजय मिश्रा के बेटे की तलाश करना आसान काम नहीं थी, लेकिन एसएसपी ने तत्काल पुलिस टीम को एक्टिव किया और दो घंटे के अंदर पुलिस ने गायब नाबालिग को खोजकर पिता से मिलवाया। अनहोनी घटना की आंशका से परेशान हाल परिवार को जब बेटा मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं थी। पिता विजय मिश्रा ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर पुलिस टीम की खूब तारीफ की।

Posted By: Inextlive