इंटरमीडिएट एग्जाम में कामयाबी का परचम फहराने वाले स्टूडेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जाएगा। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑर्गनाइज होने वाली 28 सितंबर को गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस में यूनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट स्पार्क द कॅरियर मंत्रा में होनहारों की कॅरियर काउंसिलिंग की जाएगी। होनहार स्टूडेंट्स के अतिरिक्त उनको पढ़ाने वाले कुछ टीचर्स का भी सम्मान किया जाएगा। कॅरियर को सही राह दिखाने के लिए जहां एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 85 परसेंट या इससे ज्यादा माक्र्स हासिल करने वाले होनहारों को सम्मानित भी करेगा।


गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस खास प्रोग्राम में मोटिवेशनल व कॅरियर काउंसलर स्टूडेंट्स को कॅरियर संवारने के टिप्स देंगे। वहीं, किसी फील्ड का सेलेक्शन करने से उन्हें फायदा होगा, इसको लेकर स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग करेंगे। ऐसा इसलिए कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के मन में दुविधा रहती है कि किस फील्ड में जाना है। इस पेशोपेश में रहते हैं और उसका सही ढंग से चुनाव नहीं कर पाते। ऐसे में एक्सपर्ट काउंसलर उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन देंगे। प्रोग्राम में एंट्री के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे निर्धारित किया गया है। फ्री ऑफ कॉस्ट एंट्री, कराना होगा रजिस्ट्रेशन
कॅरियर को नई दिशा देने के लिए ऑर्गनाइज होने वाले इस प्रोग्राम में एंट्री बिल्कुल फ्री है। रजिस्ट्रेशन दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ऑफिस में करा सकते हैं। इस साल यूपी बोर्ड, सीबीएसई या आईसीएसई से पास 12वीं के स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी, मोबाइल नंबर के साथ जमा करनी होगी। प्रोग्राम में होनहारों के सम्मान के लिए लिमिटेशंस हैं, इसलिए जो कैंडिटेड पहले रजिस्ट्रेशन कराएगा, वह सम्मान का भी हकदार होगा। चूंकि, सीट लिमिटेड हैं। इसलिए समय से रजिस्ट्रेशन करा लें। स्टूडेंट्स 7311192156 पर कॉल कर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। gorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive