GORAKHPUR: रेलवे प्रशासन की ओर से पैसेंजर की सुविधा के लिए 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन का संचलन एक से 28 फरवरी तक और 04186 बरौनी-ग्वालियर दैनिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 2 फरवरी से 1 मार्च तक 28 फेरों के लिए किया जाएगा। इन ट्रेनों में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे। इसमें यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। वहीं कुछ ट्रेंनों के संचलन की अवधि को भी बढ़ाया गया है।

-04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक स्पेशल ट्रेन 01 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन ग्वालियर से 12.00 बजे चलकर झांसी, ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ के रास्ते बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से 2.10 बजे चलकर देवरिया, भटनी, सीवान, छपरा, मुजफ्फरपुर के रास्ते 12.50 पर बरौनी तक पहुंचेगी।

-वापसी में 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से 1 मार्च तक प्रतिदिन बरौनी से 18.45 बजे चलेगा। सेम रूट से यह गोरखपुर पहुंचेगी और यहां से 4.45 बजे रवाना होकर 20.35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

इनका बढ़ा संचलन -

- 27 जनवरी तक हर बुधवार को चलाई जा रही 01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 03 फरवरी से 31 मार्च तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 29 जनवरी तक हर शुक्रवार को चलाई जा रही 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 05 फरवरी से 02 अप्रैल तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 28 जनवरी तक हर गुरुवार को चलाई जा रही 01115 पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 04 फरवरी से 25 मार्च तक 08 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 30 जनवरी तक हर शनिवार को चलाई जा रही 01116 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 06 फरवरी से 27 मार्च तक 08 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 26 जनवरी तक हर मंगलवार को चलाई जा रही 01407 पुणे-लखनऊ जं। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 02 फरवरी से 30 मार्च तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 28 जनवरी तक हर गुरुवार को चलाई जा रही 01408 लखनऊ जं.-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 04 फरवरी से 01 अप्रैल तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 25 जनवरी तक हर सोमवार को चलाई जा रही 02135 पुणे-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 01 फरवरी से 31 मार्च तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 27 जनवरी तक हर बुधवार को चलाई जा रही 02136 मंडुवाडीह-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 03 फरवरी से 31 मार्च तक 09 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 01 फरवरी, 2021 तक हर गुरुवार एवं सोमवार को चलाई जा रही 02165 एलटीटी-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 04 फरवरी से 29 मार्च तक 16 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 02 फरवरी तक हर शुक्रवार एवं मंगलवार को चलाई जा रही 02166 गोरखपुर-एलटीटी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 05 फरवरी से 30 मार्च तक 16 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 30 जनवरी तक हर मंगलवार एवं शनिवार को चलाई जा रही 02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचलन 02 फरवरी से 30 मार्च तक 17 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 01 फरवरी, 2021 तक हर गुरुवार एवं सोमवार को चलाई जा रही 02032 गोरखपुर-पुणे द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 04 फरवरी से 01 अप्रैल तक 17 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 28 जनवरी तक हर गुरुवार को चलाई जा रही 01079 एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 04 फरवरी से 25 मार्च तक 08 फेरों के लिए बढ़ाया जा रहा है।

- 30 जनवरी तक हर शनिवार को चलाई जा रही 01080 गोरखपुर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 06 फरवरी से 27 मार्च तक 08 फेरों के लिए बढ़ाया गया है।

Posted By: Inextlive