वेटिंग लिस्ट के पैसेंजर्स के लिए रेलवे प्रशासन ने 2 जोड़ी एक्सप्रेस में स्लीपर के एक्स्ट्रा कोचेज लगाए जाएंगे. एनई रेलवे सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 15008 कृषक एक्सप्रेस में 7 और 9 अक्टूबर को लखनऊ जंक्शन से स्लीपर का एक कोच 15007 कृषक एक्सप्रेस में 8 और 10 अक्टूबर को मण्डुआडीह से स्लीपर का एक कोच 15014 काठगोदाम-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 7 अक्टूबर को काठगोदाम से स्लीपर के एक कोच और 15013 भगत की कोठी-काठगोदाम एक्सप्रेस में 9 अक्टूबर को भगत की कोठी से स्लीपर का एक कोच लगाया जाएगा.


उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा पर्व पर (05517) सहरसा-अंबाला कैंट को 8, 12, 15, 19 और 22 अक्टूबर को सहरसा से और 05518 अंबाला कैंट-सहरसा अनरिज्वर्ड गाड़ी कैंट से 9, 13, 16, 20 और 23 अक्टूबर को अंबाला कैंट से चलाई जाएगी.  वहीं (05521) दरभंगा-अंबाला कैंट को 10, 13, 17, 20 अक्टूबर को और (05522) अंबाला कैंट-दरभंगा को अंबाला कैंट से 11, 14, 18 और 21 अक्टूबर को चलाई जाएगी।

Posted By: Inextlive