- सशस्त्र सीमा बल की तीन दिवसीय अंतर सीमांत खोजी श्वान प्रतियोगिता 2015-16 का उद्घाटन

GORAKHPUR: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के डॉग्स मेडल जीतने के लिए जोर-आजमाइश में जुटे हैं। फर्टिलाइजर स्थित एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में मंगलवार से शुरू हुई तीन दिवसीय अंतर सीमांत खोजी श्वान प्रतियोगिता में एसएसबी के पांच सीमांतों (फ्रंटियर) से 29 डॉग्स भाग ले रहे हैं। तीन वर्गो में ये डॉग्स गोल्ड मेडल के लिए अपना कौशल दिखाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीआईजी सीमांत लखनऊ व सेक्टर मुख्यालय गोरखपुर डीएस चौहान ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने हैंडलरों के साथ डॉग्स द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। तीनों वगरें के विजेता डॉग्स को प्रतियोगिता के आखिरी दिन 29 सितंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेता ही अखिल भारतीय पुलिस खोजी श्वान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर बल मुख्यालय नई दिल्ली के डीआईजी (पशु चिकित्सा) डॉ। एसके तिवारी, डीआईजी आरटीसी गोरखपुर पीएस चुण्डावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ। एल के सिंह, बल अधिकारी प्रशासन रमेश सेहरावत, उप क्षेत्र संगठक हरपाल सिंह, अनुभाग अधिकारी एसके बोरा सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive