जारी हुआ व्हाट्सएप नंबर, गठित हुई कमेटी

10 दिनों के बाद शुरू होगा पुलिस का अभियान

GORAKHPUR: शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए गुरुवार को डीआईजी-एसएसपी जोगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 10 दिनों तक पब्लिक का सुझाव लिया जाएगा। इसके बाद इस पर अमल शुरू होगा। पुलिस लाइन में पहले ट्रैफिक कर्मचारियों की मीटिंग हुई। इसके बाद अफसरों ने विभिन्न लोगों की राय सामने आने पर कमेटी का भी गठन किया। इस दौरान एसपी ट्रैफिक, आरटीओ, इंस्पेक्टर, डॉ। संजीव गुलाटी, डॉ। शिव शंकर शाही, संतोष कुमार, आशीष श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, विकास जालान, जीके द्विवेदी, मेजर पटेश्वरी सिंह, सैयद आसिमरऊफ, जसपाल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, राघवेन्द्र कुमार तिवारी, अजय कुमार शर्मा, रामकृष्ण मिश्र, दिलीप सिंह, आशीष, संजय श्रीवास्तव, मुकुल कुमार घोष, आदेश कुमार आनंद, अंचिल लहरी, कनक हरि अग्रवाल, वैभव सर्राफ, संतोष कुमार शाही, डॉ। सरोज, अब्दुल्ला, अरुण चतुर्वेदी, डॉ। केबी श्रीवास्तव, एसपी सिंह, ध्यान प्रकाश तिवारी, डॉ। अखिलेश कुमार सिंह, बंगारी लाल, वेद प्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये सुझाव आए सामने

- हरबर्ट बंधा (अमरूद्ध मंडी) से टीपी नगर तक एकल मार्ग की व्यवस्था हो।

- चौराहों पर स्प्रिंग पोस्ट लगाए जाएं।

- सड़क पर सफेद पट्टी बनाकर पार्किग के लिए स्थान निर्धारित हों।

- बाए जाने वालों के लिए स्प्रिंग पोस्ट से लेन बनाई जाए।

- पैडलेगंज से छात्रसंघ के बीच में मरीज आते हैं। उनके व्हीकल से जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए।

- चौराहों पर टेंपो और बस में सवारी उतारने और चढ़ाने के लिए पीली पट्टी बनाई जाए।

- दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया जाए। आटो का रूट निर्धारित हो।

- पार्किग स्थलों के बारे में जगह- जगह जानकारी दर्ज की जाए।

- सिटी में सीएनजी बसें चलाई जाएं। आरकेबीके से पैडलेगंज तक रामगढ़ताल के किनारे से लिंक रोड भी बने।

इस नंबर दें अपना सुझाव

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए 8081208567 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। संचालन सीओ ट्रैफिक करेंगे। बैठक में नंबर जारी करते हुए डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि इस पर सिर्फ सुझाव भेजें, जिस पर काम करते हुए प्रॉब्लम को दूर किया जा सके।

कमेटी में हुए ये शामिल

डॉ। संजीव गुलाटी, रामकृष्ण मिश्र, सैय्यद आसिफ रऊफ, संजय कुमार श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, जीके द्विवेदी, अजय शर्मा, पटेश्वरी सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी के लोग शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए काम करेंगे। उनके सुझाव पर अमल किया जाएगा। कहीं पर भी समस्या आती है तो कमेटी के सदस्य वहां जाकर प्रॉब्लम साल्व करेंगे।

वर्जन

कुछ लोग कहीं भी गाड़ी खड़ी करके चले जाते हैं। इससे एक तरफ जहां जाम लगता है। वहीं उनकी दबंगई के कारण आमजन बोल नहीं पाते हैं। इसलिए कोई मोबाइल नंबर जारी किया जाए जिस पर आम पब्लिक फोटो और वीडियो भेज दें, जिससे ऐसे लोगों का चालान काटा जा सके।

कनक हरि अग्रवाल

शहर में जो पार्किग बनी है। उसके बारे में कहीं पर कोई इंडीकेशन नहीं है। इसलिए बाहर से आने वाले लोगों को कोई जानकारी नहीं मिल पाती। इंडिकेशन होने से लोग आसानी से जान सकेंगे। इसके अलावा जिनको बाइपास से होकर बाहर जाना है। वह लोग भी चले आते हैं। एंट्री प्वाइंट्स पर इंडिकेशन होने से लोग अलग रास्ते का यूज कर सकेंगे।

अचिंत्य लाहिड़ी

ब्लू कंमाडों की व्यवस्था पहले की गई थी। उनको दोबारा तैनात किया जाए। उनकी मौजूदगी से ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को भी मदद मिलती है। अलग वर्दी होने से वह लोग पहचान में आते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में सहयोग करते हैं।

सैय्यद आसिफ रऊफ

Posted By: Inextlive