जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शुक्रवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बड़ा फेरबदल किया है. एसएसपी ने जिले के दो एसएसआई समेत 13 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अभी पुलिस लाइन में तैनात 11 निरीक्षक को एसएसपी ने विभिन्न प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी दी। मिली नई जिम्मेदारीउपनिरीक्षक पशुपति सिंह को चौरीचौरा से एसएसआई कैंपियरगंज, उपनिरीक्षक रमेश कुशवाहा को एसएसआई बेलघाट से उसी पद पर कैंट थाने की जिम्मेदारी मिली है। उपनिरीक्षक जयप्रकाश त्रिपाठी को खजनी से चौरीचौरा, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से सिकरीगंज, उपनिरीक्षक बृजेश सिंह पुलिस लाइन से बांसगांव, उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह पुलिस लाइन से गोला, उपनिरीक्षक अतुल राय पुलिस लाइन से सिकरीगंज, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र तिवारी पुलिस लाइन से गोला, उपनिरीक्षक नजर इमाम पुलिस लाइन से बेलघाट, उपनिरीक्षक राम मूरत राम खोराबार से कोतवाली, उपनिरीक्षक शमशीर अहमद पीपीगंज से मैनिटरिंग सेल और उपनिरीक्षक अजय श्रीवास्तव गीडा से खोराबार की नई जिम्मेदारी मिली है। इकरार अहमद होंगे डॉयल 112 के प्रभारी
इन निरीक्षकों को प्रकोष्ठों की जिम्मेदारी मिली है। इकरार अहमद को प्रभारी डॉयल 112, उदय शंकर कुशवाहा को रिट सेल का प्रभार, संदीप सिंह को साइबर सेल, विवेक मलिक को अपराध शाखा, रंजीत सिंह अपराध शाखा, सुनील कुमार अपराध शाखा, विनोद कुमार को वीआईपी सेल, राजेंद्र प्रताप सिंह को पासपोर्ट, नरेंद्र कुमार सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ और भूपेन्द्र कुमार सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है।

Posted By: Inextlive