गोरखपुर पुलिस के कामों की समीक्षा कर उसमें सुधार के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं. एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर अब तक तीन बार इसके लिए पब्लिक से पोल कराकर फीडबैक भी लिया जा चुका है. लेकिनके इस पहल को अब एसएसपी गौरव ग्रोवर ने थानावार लागू कर दिया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).एसएसपी ने गोरखपुर की पब्लिक से यहां के सभी थानों का फीडबैक मांगा है। इसके लिए पुलिस की ओर से ऑनलाइन पोलिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति गोरखपुर पुलिस ही नहीं बल्कि यहां के सभी थानों के बारे में फीडबैक दे सकता है। ताकि यह पता चल सके कि आम पब्लिक के लिए थानावार पुलिस के प्रति क्या राय है। 11 से 17 जुलाई तक करें पोल
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि गोरखपुर पुलिस की थानावार पोलिंग 11 जुलाई से शुरू होकर 17 जुलाई तक चलेगी। इसके जरिए बाम पब्लिक के बीच पुलिस और थानों के प्रति क्या राय है, इसके लिए पब्लिक के लिए अब डायरेक्ट पोल लिंक और ट्वीटर पोल लिंक उपलब्ध कराए गए हैं। जिसपर आम पब्लिक थानावार अपनी राय दे सकती है। एसएसपी ने बताया कि पोल खत्म होने के बाद जो पब्लिक का रिजल्ट होगा, उसके आधार पर आगे पुलिस में सुधार किया जाएगा। 4 तरह के मिलेंगे ऑप्शन


पोल लिंक पर क्लिक करते ही आपको 4 तरह के ऑप्शन मिलेंगे। पहला अतिउत्तम,दूसरा उत्तम, तीसरा साधारण और चौथा ऑप्शन खराब का होगा। आप जिस थाने की पुलिस के बारे में जैसा सोचते हैं, उसी के मुताबिक आप उस थाने के लिए पोल कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive