द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : नकलविहीन परीक्षा कराना शासन की प्राथमिकता पर है। क्योंकि शिक्षा अकल से आती है न कि नकल से। इसके लिए एजुकेशन क्वालिटी सुधारने के साथ शिक्षकों में नैतिकता का अदब भी बढ़ाना होगा। यह बातें माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कही। शिक्षा मंत्री एमएसआई इंटर कॉलेज में 'शिक्षा की चुनौतियां और हमारा (शिक्षक) दायित्व' सब्जेक्ट पर आयोजित मंडलीय संगोष्ठी में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करने आए थे। संगोष्ठी से पहले माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कॉलेज के होनहार स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया।

सॉल्व होंगी शिक्षकों की प्रॉब्लम

एमएसआई इंटर कॉलेज में आयोजित प्रोग्राम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली ने कॉलेज के स्टूडेंट मो। इब्राहिम, मौ। जैद, मो। माज, फिरोज आलम, दिलशाद अहमद, जमशेद अहमद खान और मो। दानिश को प्राइज देकर सम्मानित किया। इसके बाद आयोजित संगोष्ठी में माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की मांग पर उन्होंने जल्द सभी समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। प्रोग्राम में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर एजुकेशन सूरज नारायन मिश्रा, डीआईओएस एएन मौर्य, एमएसआई कॉलेज के प्रबंधक राशिद कमाल सामानी, प्रिंसिपल जफर अहमद खां, जगदीश पांडेय ठकुराई और सपा जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive