- एग्जाम देने गई थी बीएससी गृह विज्ञान थर्ड ईयर की छात्रा

- स्टोर के पास फंदे से झूलती बॉडी देखकर छात्राओं ने मचाया शोर

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में एग्जाम देने आई छात्रा की बॉडी शनिवार को होम साइंस डिपार्टमेंट स्थित स्टोर रूम के पास दुपट्टे के फंदे से झूलती मिली। छात्रा के सुसाइड करने की घटना से हड़कंप मच गया। कैंट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से बातचीत की गई है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। परिजनों का कहना है कि एग्जाम देने के पहले वह किसी तरह के डिप्रेशन में नहीं थी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पेपर खराब होने की वजह से छात्रा ने सुसाइड कर लिया।

एग्जाम देकर निकली, कर लिया सुसाइड

शिवपुर शहबाजगंज मोहल्ला निवासी विनोद की बेटी प्रियंका बीएससी (होम साइंस) थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। शनिवार सुबह वह एग्जाम देने के लिए घर से आई थी। दोपहर करीब 12 बजे होम साइंस विभाग में स्टोर के पास फंदे से झूलती बॉडी देखकर छात्राओं ने शोर मचाया। सूचना पाकर कैंट इंस्पेक्टर सुधीर सिंह पहुंचे। घटना की जानकारी पाकर यूनिवर्सिटी के लोग भी आ गए। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

यह हुई घटना

- प्रियंका बीएससी होम साइंस थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी।

- शनिवार सुबह 9 बजे से दीक्षा भवन में उसका एग्जाम था।

- करीब 10 बजकर 30 मिनट पर परीक्षा देकर वह बाहर निकली।

- दोपहर 12 बजे के आसपास होम साइंस डिपार्टमेंट के पास गई छात्राओं ने बॉडी देखकर शोर मचाया।

- स्टोर रूम के पास गैलरी में दुपट्टे के सहारे छात्रा की बॉडी लटक रही थी।

- कमरे में रखे टेबल पर उसका पर्स पड़ा था। पुलिस ने पर्स की तलाशी ली।

- पर्स में क्वेश्चन पेपर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर सहित अन्य डिटेल मिले।

- पिता विनोद ने पुलिस को बताया कि वह बिना कुछ खाए-पीए ही घर से निकली थी।

- घर में कोई विवाद नहीं था, इसलिए उसके सुसाइड करने से परिजन भी हैरान हैं।

- छात्रा का एक भाई और एक बहन भी है, सूचना पाकर पिता सहित अन्य लोग पहुंचे थे।

उठ रहे ये सवाल

- एग्जाम देने के बाद अचानक छात्रा किस बात से परेशान हुई कि उसने सुसाइड का फैसला कर लिया।

- यूनिवर्सिटी कैंपस में सुरक्षा के इंतजाम कैसे इंतजाम हैं, जिससे किसी को उसके इस कदम की भनक तक नहीं लगी।

- यूनिवर्सिटी सभी कॉलेज की ऑनलाइन निगरानी कर रहा है। लेकिन कैंपस में ही विभिन्न विभागों में सुरक्षा या निगरानी के कोई इंतजाम नहीं है।

रविवार को होगा पोस्टमॉर्टम

छात्रा के सुसाइड करने को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों ने घटना पर संदेह भी जताया। यह सवाल उठाया कि आखिर छात्रा किसी प्रॉब्लम में थी तो वह घर में ही सुसाइड कर सकती थी। ऐसी कौन सी परिस्थितियां बनीं, जिससे वह कैंपस में आकर फंदे से झूलने पर मजबूर हुई। कानूनी प्रक्रिया में विलंब होने की वजह से शनिवार की शाम तक बॉडी का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह सामने आ सकेगी।

वर्जन

घटना की छानबीन की गई है। पहली जांच में सुसाइड करने की बात सामने आई है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम से मौत की वजह की सामने आ जाएगी। छात्रा ने सुसाइड क्यों किया है? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

सुधीर सिंह, एसएचओ, कैंट

Posted By: Inextlive