गोरखपुर यूनिवर्सिटी के हॉस्टलों में तीन दिन से बिजली कटौती से त्रस्त स्टूडेंट्स ने रात दस बजे चक्काजाम कर दिया. सूचना पाकर पहुंची कैंट पुलिस ने समझाने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली. अधिकारियों ने आनन फानन में बातकर बिजली बहाल कराया इसके बाद स्टूडेंट्स वापस लौटे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। तीन दिन से बिजली नहीं मिलने से हॉस्टल के स्टूडेंट्स का सब्र शनिवार देर रात टूट गया। गुस्साए स्टूडेंट्स रोड पर आ गए। इन्होंने कसया गोरखपुर हाइवेें को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया। सूचना पाकर कैंट थाना पुलिस पहुंच गई। समझाने की पूरी कोशिश की गई पर स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शन कर रहे शिवम, शैलेश, अमन, दिलीप, अजय, शिवांस, हरि, अभिषेक, रवि, देव आदि स्टूडेंट्स ने बताया कि पिछले तीन दिन से बिजली नहीं मिलने से पानी, सौच का भी किल्लत है।मिलने लगा था समर्थन


यूनिवर्सिटी में वैसे भी विवाद का माहौल चल रहा है, सो उन्हें तमाम स्टूडेंट्स का भी समर्थन मिल गया और स्टूडेंट्स ने कसया गोरखपुर हाइवे चक्काजाम शुरू कर दिया। हालांकि बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन स्टूडेंट्स का गुस्सा देख पुलिस भी आगे बढऩे की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी, मौका देख पहुंची पुलिस आगे बड़ी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घंटो तक रोड पर जाम लगा रहा। बिजली कटौती से स्टूडेंट्स इस कदर नाराज थे कि यूनिवर्सिटी के गौतम बुद्धा, संतकबीर, विवेकानंद और एनसी हॉस्टल के स्टूडेंट्स एक साथ हाइवे पर उतर आए। इस दौरान इन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन और वीसी के विरोध में नारेबाजी भी की।

40 मिनट तक ठंड मे सड़क पर बैठे रहे स्टूडेंट्स गुस्साए स्टूडेंट्स ने रात दस बजे हाइवे पर पहुंचकर वहीं बैठ गए। कड़ाके ठंड में बैठे स्टूडेंट्स ने जमकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरोध नारेबाजी कर रहे थे। गौतम बुध छात्रावास संत कबीर विवेकानंद छात्रावास, एनसी, छात्रावास, तीन दिन से बिजली गुल रही। शाम को भी बिजली नहीं आई तो सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए। सूचना मिलने के बाद रात 10:37 बजे बिजली बहाल की गई, जिसके बाद स्टूडेंट्स वापस लौटे।

Posted By: Inextlive