सेंट्रल गवर्नमेंट के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम शनिवार को जारी हो गए. इस स्वच्छ सर्वेक्षण में सीएम सिटी गोरखपुर स्टेट में जहां सातवें पायदान पर है. वहीं देश में गोरखपुर को 74वीं रैंक मिली है. कुल 6000 मार्क में गोरखपुर को 4457 मार्क मिले हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी रैंक आने से नगर निगम अफसर उत्साहित हंै. उनका मानना है कि निगम प्रशासन का प्रयास और पब्लिक अवेयरनेस से रैंकिंग सुधरी है. गोरखपुर को स्वच्छ करने में तेजी से काम किया जा रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).जनवरी से मार्च के बीच हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर परफॉर्मेंस लाने के लिए कूड़ा निस्तारण पर सर्वाधिक जोर रहा। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने माना था कि बिना जागरुकता और ठोस इंतजाम के कूड़ा निस्तारण संभव नहीं है। उन्होंने कमेटियों का गठन भी किया था, जो समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रही थीं। साथ ही कार्यशाला, प्रशिक्षण और विभिन्न प्रकार के जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे थे। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन से शहर हुआ स्वच्छइंदौर की तर्ज पर नगर आयुक्त ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर विशेष जोर दिया। उनका मानना था कि अगर घरों से ही कूड़ा उठ जाएगा तो वह सड़क पर नहीं आएगा। इससे शहर स्वच्छ दिखेगा। यहीं नहीं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई और अतिरिक्त गाडिय़ों की व्यवस्था की। इससे अब शहर स्वच्छ नजर आने लगा है।
स्वच्छता के लिए किया जागरूक


स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम ने दीवारों पर पेंटिंग, होर्डिंग आदि लगवाए। इसके साथ पब्लिक से फीडबैक लिए गए। किसी को परेशानी न हो, इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी कर समस्या बताने को कहा गया। इन सब से सिटी के लोग काफी जागरूक हुए। इससे फायदा हुआ कि लोग दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने लगे। सुथनी में बन रहा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांटकूड़ा प्रबंधन के लिए नगर निगम सुथनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनवा रहा है। इससे शहर से एकत्र कूड़ा रोजाना सीधे प्लांट में चला जाएगा। प्लांट अगले साल पूरा हो जाएगा। इसके बाद से शहर और साफ सफाई दिखने लगेगा। नगर निगम अफसर लगातार सुथनी में निरीक्षण भी कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। 2021 में स्टेट में थी 9वीं रैंक स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में गोरखपुर ने नवां स्थान हासिल किया था। ये स्थान यूपी की सूची था। जबकि देश में 111वां स्थान मिला था। पिछली बार रैंक में गिरावट आई थी। 2020 मेें देश की सूची में गोरखपुर का स्थान 82वां था। इससे भी ज्यादा सुधार करते हुए इस बार गोरखपुर ने 74वां स्थान हासिल किया है। हर कैटेगरी पर मिले अच्छे मार्क कैटेगरी ------- मैक्स। मार्क ----- स्कोर सिटीजन फीडबैक - 600 --------- 557.7सिटीजन इंगेजमेंट -- 450 ---------- 599 सिटीजन एक्पीरियंस -- 300 --------- 136 स्वच्छता एप -------- 350 -------- 319 इन्नोवेशन ---------- 60 --------- 61

नगर निगम स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास कर रहा है। इसी का नतीजा है कि इस बार अच्छी रैकिंग हासिल हुई है। अभी प्रयास चल ही रहे हैं, जल्द ही गोरखपुर देश में नंबर एक होगा। अविनाश सिंह, नगर आयुक्त पिछले साल से अच्छी रैंकिंग हासिल हुई है। स्वच्छता के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। जब तक नंबर एक की रैंक हासिल नहीं होती तब तक प्रयास जारी रहेंगे- दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त नगर आयुक्त गाजियाबाद रहते हुए स्वच्छता के लिए काफी अभियान चलाए। इससे शहर स्वच्छता होता चला गया। गोरखपुर को और स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दूंगा।महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी

Posted By: Inextlive