यातायात माह चल रहा है तो सिटी के ट्रैफिक की बात जरूरी है. सिटी के कॉमर्शियल प्वाइंट और हार्ट ऑफ सिटी गोलघर की बात करें तो यहां रोजाना 50 हजार से अधिक पब्लिक को सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों की वजह से परेशान होना पड़ता है. यह तब है जब जीडीए की ओर से गोलघर में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। लोग अपने वाहन वहां नहीं खड़े रहे। पार्किंग मे वाहन नहीं खड़े पर चालानी कार्रवाई का दावा भी हवाहवाई निकला। सिस्टम की अनदेखी के चलते जीडीए टॉवर की पार्किंग मे तो वॉटर लॉगिंग है। इससे लोग बिजनेसमैन और अन्य लोग वहां पार्किंग करने नहीं पहुंचते। जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है, गोलघर के बिजनेसमैन सहित अन्य लोगों से बात करके व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आंखों देखा हाल, व्यवस्था हो रही बदहाल गोलघर में पार्किंग की जगह सड़कों पर व्हीकल खड़ी करने की सूचना दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को मिली। रीडर की शिकायत पर गुरुवार को पड़ताल की गई। इस दौरान सामने आया कि लोग जीडीए की मल्टीलेवल पार्किंग में जाने के बजाय सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। सीन-1: मल्टीलेवल पार्किंग में मिलीं सिर्फ 5 गाड़ी


गुरुवार दोपहर डीजे आईनेक्स्ट टीम जलकल स्थित जीडीए की मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंची। वहीं, पांच फोर व्हीलर खड़े नजर आए। सिक्योरिटी गार्ड अशोक कुमार ने बताया कि दीपावली तक 40 से 50 गाडिय़ां खड़ी हो रही थीं, लेकिन अब लोग नहीं आ रहे हैं। गिने-चुने लोग ही अपने वाहन यहां खड़ा कर रहे हैं। हालांकि, पार्किंग के बाहर एंट्री गेट के आसपास तमाम व्हीकल खड़े नजर आए। पार्किंग के एग्जिट गेट पर भी लोग व्हीकल खड़े करके गायब हो गए थे। सीन-2: जीडीए टॉवर की पार्किंग में जलभराव जीडीए टावर के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा है। यहां की पार्किंग में टॉवर के बिजनेसमैन खुद ही अपने व्हीकल नहीं खड़े करते। वजह, यहां बेसमेंट में वॉटर लॉगिंग है। कूड़ा-कचरा भरा होने से यहां पर काफी दुर्गंध रहती है। सफाई का कोई इंतजाम नहीं है। यहां की हालत है कि लोग पार्किंग में जाने के बजाय अपने व्हीकल को एसएसपी आवास के सामने रोड पर लगा देते हैं। एसएसपी आवास के सामने से लेकर पोस्टआफिस तिराहे तक फोर व्हील खड़े रहते हैं। पार्किंग को लेकर यह बनी थी योजना - सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोलघर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का इनॉगरेशन किया था। - 25 अक्टूबर से व्हीकल की पार्किंग की सुविधा शुरू हुई। पांच नवंबर तक पार्किंग फ्री रही। - फोर व्हीलर के लिए चार घंटे के लिए 25 रुपए, टू-व्हीलर के लिए चार घंटे तक 10 रुपए रेट तय है। - चार घंटे के बाद तीन रुपए प्रति घंटे के हिसाब से रेट बढ़ जाएगा। - गोलघर नो पार्किंग जोन है। जीडीए और पुलिस की टीम कैंपेन चलाकर चालान काटेगी।

- जगह-जगह साइनबोर्ड लगाकर लोगों को पार्किंग में व्हीकल खड़े करने के लिए अवेयर किया जाएगा।

- दुकानदारों और कर्मचारियों के मासिक पास जारी करने को लेकर भी कवायद हो रही है। पब्लिक के लिए सुझाव - गोलघर मार्केट में जाएं तो पार्किंग में व्हीकल खड़ी करके मार्केट करें। - मल्टीलेवल पार्किंग के अतिरिक्त सिटी मॉल के सामने और जटेपुर में भी पार्किंग की व्यवस्था है। - लावारिस हाल व्हीकल खड़ी होने पर ट्रैफिक पुलिस की क्रेन उठाकर ले जा सकती है। - क्रेन से व्हीकल उठने पर करीब 700 रुपए का फाइन जमा कराना पड़ेगा। फैक्ट फीगर गोलघर मार्केट - 2 किलोमीटर लंबाई में फैला है पूरा मार्केट। - 2 हजार से अधिक दुकानें, दुकान मालिक सहित पांच हजार से अधिक कर्मचारी। - 2 दो लाख लोगों की मार्केट में होती आवाजाही, बाइक सहित 50 हजार व्हीकल शामिल। - 14 से अधिक कंपनियों के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट में हैं। मल्टीलेवल पार्किंग में गाडिय़ों से शुल्क लिया जा रहा है। गोलघर के बिजनेसमैन के लिए मासिक पास भी बनवाए जाएंगे। इसको लेकर बातचीत हो चुकी है। सभी लोगों से अपील है कि वह अपने वाहन पार्किंग में खड़े करें। सड़कों पर व्हीकल होने पर कार्रवाई संभव है। प्रेम रंजन सिंह, वीसी, जीडीए
गोलघर मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग बनी है। नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। रोजाना 15 से 20 व्हीकल पर कार्रवाई होती है। सभी को बताया जा रहा है कि वाहनों को गवर्नमेंट पार्किंग में ही लगाएं। बावजूद इसके तमाम लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। एए अंसारी, टीआई, गोरखपुर

Posted By: Inextlive