- बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में मिलेगी सुविधा

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी डिपार्टमेंट में लाइन प्रोब असे टेक्नोलोजी से टीबी मरीजों की जांच होगी। इस जांच से 24 घंटे के अंदर टीबी के सही बैक्टीरिया की पहचान हो सकेगी और मरीज को कौन सी दवा दी जानी है। इसकी भी जानकारी मिल सकेगी। इसमें फ‌र्स्ट लाइन और सेकेंड लाइन के मरीजों की भी जानकारी हो सकेगी। यह तकनीक पूवरंचल में अभी किसी भी सरकारी संस्थान में उपलब्ध नहीं है। जानकारी के मुताबिक टीबी (क्षय रोग) के जिले में करीब नौ हजार मरीज है। इन मरीजों का इलाज जारी है। इन सबके बीच 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का अभियान भी सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसके तहत दस्तक अभियान में पहली बार टीबी मरीजों को ढूंढने की जिम्मेदारी भी आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को दी गई है। मरीजों की जांच और उनकी सुविधा के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज का माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग लाइन प्रोब असे तकनीक से मरीजों की जांच करेगा। हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो। अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि इस टेक्नोलोजी से टीबी के सही बैक्टीरिया के बारे में जानकारी महज 24 घंटे के अंदर मिल सकेगी। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर यह भी पता चल सकेगा कि कौन सी दवा मरीजों पर काम करेगी।

Posted By: Inextlive