कोविड-19 के बीच शहर के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया। इस दौरान जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। कुछ छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पहुंचकर अपने गुरु को उपहार सौंपा और उनसे आशीर्वाद लिया। महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज एवं एमपी चिल्ड्रेंस एकेडमी सिविल लाइंस में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल कृष्णा चटर्जी ने कहा कि हम निराशा और उदासीनता के भंवर में फंसते जा रहे देश और समाज को बाहर निकालने के लिए अदम्य साहस और शौर्य के साथ आने वाली पीढि़यों का मार्गदर्शन करना है। इस हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि हम खुद पहले कर्तव्यनिष्ठ बनें और पूरी साधना शक्ति से अपने अंदर के आध्यात्मिक प्रकाश को जगाएं। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। संचालन दीपाली शर्मा एवं कृष्ण मुरारी शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कालिंदी शर्मा, शिवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

------------------------------------------

कोरोनाकाल में शैक्षणिक वीडियो बनाने वाले 17 शिक्षकों का सम्मान

कोरोनाकाल में जब विद्यालय व कोचिंग सेंटर बंद हैं। बच्चे घरों में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में ई-ज्ञान गंगा, स्वयंप्रभा व डीडी यूपी पर माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की कक्षाएं संचालित करने का शासन का आदेश हुआ। जिसके बाद जनपद के शिक्षक भी आगे आएं। उन्होंने बच्चों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार शैक्षणिक वीडियो बनाएं, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हुए। ऐसे जिले के सत्रह शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित शिक्षकों में अहमद तनजीम, डा। चारूशीला सिंह, डा.राकेश कुमार श्रीवास्तव, सविता प्रजापति, डा.अविनाश पति तिवारी, अंशु सिंह, डा.अंकिता राय, डा। आशुतोष राय, माया सिंह, डा.सतीश नारायण पांडेय, डा। बिंदु पांडेय, नेहा श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, डा। शुभ्रा सिंह, प्रदीप कुमार कुशवाहा, डा। रचना सिंह भदौरिया वंदना वर्मा आदि शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर जेडी योगेंद्र नाथ सिंह, डीआइओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, दीपक कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार निषाद च्योति शंकर सक्सेना, दुर्गा प्रसाद यादव तथा अंबिकेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive