पैडलेगंज स्थित एक आईसीयू में एडमिट किशोरी संग बदसलूकी कर रहे कर्मचारी को अरेस्ट करके पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है. किशोरी के परिजनों ने आरोपित के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज कराया था. आरोपित महराजगंज परसामलिक एरिया के कोहरगद्दी का दिलीप यादव है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हरपुर बुदहट एरिया की रहने वाली एक किशोरी की तबीयत तीन जनवरी को बिगड़ गई। परिजनों ने उसे पैडलेगंज के एक नर्सिंग होम में एडमिट कराया। आईसीयू में किशोरी का उपचार चल रहा था। देखरेख में लगा कर्मचारी रात में किशोरी को गलत तरीके से छूते हुए कान में बात करने लगा। किशोरी ने विरोध जताया तो उसे थप्पड़ मार दिया। किशोरी ने अपने पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने जब मैनेजर और दूसरे कर्मचारियों को बताया तो उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया। पिता की सूचना पर पुलिस ने दर्ज किया केस कर्मचारी की हरकत से परेशान पिता ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। उसने बेटी को दूसरे नर्सिंग होम में एडमिट करा दिया। उसकी स्थिति में सुधार होने पर शुक्रवार की शाम
कैंट थाना पर पहुंचकर महराजगंज जिले के कोहरगद्दी निवासी दिलीप यादव के खिलाफ तहरीर दी। केस दर्ज करके पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपित को अरेस्ट कर लिया गया। रविवार को उसे रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। शशिभूषण राय, एसएचओ कैंट

Posted By: Inextlive