गुलरिहा एरिया की एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि दुष्कर्म का केस वापस न लेने पर जमानत पर छूटे आरोपी ने साथी संग मिलकर वारदात की है. पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपी गोलू निषाद और विशेसर के खिलाफ अपहरण धमकी देने और एससीएसटी की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, किशोरी को गोलू अपने तीन साथियों के साथ 2021 में लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने बहला-फुसला कर भगाने का केस दर्ज कर उसे अरेस्ट किया। मेडिकल के बाद पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी और आरोपी गोलू को जेल भेज दिया। अन्य आरोपी नहीं पकड़े गए थे। पिछले कुछ समय पहले हाईकोर्ट से जमानत पर गोलू रिहा हो गया। पीडि़ता की मां का आरोप है कि बाहर आने के बाद वह दर्ज केस में सुलह करने का दबाव बनाने लगा। उसकी धमकी से डरकर बेटी को रिश्तेदारी में भेज दी थी। इसके बाद 19 मई को आरोपी किशोरी का अपहरण कर फरार हो गए। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।दुष्कर्म के आरोप में पुलिस आरोपी भेज चुकी थी जेल
गुलरिहा थाना एरिया के एक गांव की किशोरी को गांव का ही युवक एक वर्ष पूर्व अपहरण कर दुष्कर्म किया था। जिसमे गुलरिहा पुलिस आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पास्को एक्ट और एससी एसटी के धारा में केस दर्ज किया था। इसके बाद आरोपी को जेल भेज चुकी थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद आरोपी सुलह का दबाव बनाने के लिए किशोरी की मां को धमकी देता था कि अगर सुलह नहीं की तो तुंहारी बेटी की हत्या कर दूंगा। इस डर से किशोरी की मां किशोरी को उसकी बड़ी बहन के वहां भेज दी। गुरुवार की शाम किशोरी किसी काम से भटहट जा रही थी कि आरोपी रास्ते में ही किशोरी का अपहरण कर लिया। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो मंगलवार की रात किशोरी के मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व एससी एसटी केस दर्ज कर आरोपित व किशोरी की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive