GORAKHPURÑ

शासन के आदेश पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में टेली ओपीडी शुरू हो चुकी है। इसके लिए डीएम व एसएसपी ने मौके पर जाकर जायजा लिया। वहीं, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत रखते हुए टेलीमेडिसीन/ टेलीकंसलटेन्सी की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के प्रयोग के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इसके लिए मरीज अपनी सुविधानुसार सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9451086522, 9451091944, 94511080844, 9451081488 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं, ऑफिस के लैंडलाइन नंबर 0551-2987777, 0551-2986084 भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही साथ व्हाटसपएप नंबर 9451071865 पर अपने इलाज संबंधी डाक्यूमेंट्स भी सेंड कर सकते हैं। वहीं, डीएम के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बने कोविड 19 ब्लॉक व पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी को हैंड ग्लब्स सैनिटाइजर मास्क उपलब्ध कराया।

Posted By: Inextlive