- पहले से तय रूट्स पर होगा बसों का संचालन

- सुबह सात से रात नौ बजे तक चलेंगी बसें

GORAKHPUR: बरसों से बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की राह देख रहे गोरखपुराइट्स को नए साल में बेहतर सौगात मिलेगी। लोगों का शहर में इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने का सपना पूरा होगा। इसका टेंडर फाइनल कर लिया गया है। सिटी सर्विस के लिए शुरू की जाने वाली बस सर्विस के लिए दो रूट पहले से ही तय किए जा चुके हैं। दिसंबर में इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है। अब प्रॉसेस पूरा करने में निगम के जिम्मेदार जुट गए हैं। जल्द ही लोगों को सुकून के साथ शहर में सफर करने का मौका मिल सकेगा।

फरवरी में शुरू होने की उम्मीद

कोरोना की वजह से प्रॉसेस में हुई देर की वजह से अब फरवरी-2021 में आधुनिक सिटी बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। फरवरी में 25 बसें नगर निगम को उपलब्ध कराई जाएंगी। संचालन शहर के हर छोर से होगा। तय किए गए दो रूट्स पर 12-13 बसें सुबह सात से रात के नौ बजे तक चलाई जाएंगी। स्टॉपेज भी भी तय कर लिए गए हैं। जिस स्टॉपेज पर बस शेल्टर नहीं हैं, वहां इसे बनवाया जाएगा।

एयरपोर्ट के िलए भी बसें

नेक्स्ट फेज में बसों की संख्या में भी इजाफा होगा। पार्किंग स्थल से एयरपोर्ट तक पैसेंजर्स को पहुंचाने के लिए दो बसें आएंगी। शासन स्तर से गठित टीम को त्रिचनापल्ली(तमिलनाडु) जाकर इनका निरीक्षण करना है। टीम के निरीक्षण के बाद बसें गोरखपुर आएंगी। इनका चार्जिंग स्टेशन कचहरी बस स्टेशन के पास स्थित नगर निगम के स्टोर में बनाया जाएगा।

रूट-1 - रानीडीहा- काली मंदिर- झुंगिया

स्टॉपेज - रानीडीहा तिराहा, एमएमएमयूटी, कूड़ाघाट, गुरुंग तिराहा, आरकेबीके, मोहद्दीपुर चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, ट्रैफिक तिराहा, काली मंदिर, पटेल चौराहा, धर्मशाला फ्लाईओवर, असुरन चौक, एचएन सिंह चौराहा, राप्तीनगर चौराहा, खजांची चौराहा, मोगलहा पेट्रोल पंप, मेडिकल कॉलेज, झुंगिया गेट, झुंगिया चौराहा तक

रूट-2 नौसड़-धर्मशाला-महेसरा

स्टॉपेज - नौसड़, खजनी रोड, टीपी नगर पुलिस चौकी, महेवा मंडी, रुस्तमपुर, दाउदपुर, पैडलेगंज, छात्रसंघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, रोडवेज बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, यातायात तिराहा, धर्मशाला बाजार चौराहा, तरंग क्रा¨सग, गोरखनाथ फ्लाईओवर, गोरखनाथ थाना, गोरखनाथ हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल स्टेट रोड, बरगदवा तिराहा, महेसरा डिपो तक

वर्जन

नेक्स्ट इयर फरवरी में 25 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी। टेंडर प्रॉसेस पूरी हो चुकी है। महेसरा में चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा।

- अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive