- गोरखपुर डिवीजन समेत सिद्धार्थनगर व बलिया डिस्ट्रिक्ट के सैंपल की जांच में जुटी रही माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की टीम

GORAKHPUR:

कोरोना की फ‌र्स्ट और सेकेंड वेव में अब तक हुई कोरोना टेस्टिंग में गोरखपुर ने रिकॉर्ड काम किया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में हुई आरटीपीसीआर जांच में गोरखपुर डिवीजन समेत दो अन्य जिलों को मिलाकर अब तक 10 लाख आरटीपीसीआर जांच का रिकॉर्ड बनाया है। माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ। अमरेश कुमार सिंह ने इस मौके पर अपनी टीम को प्रोत्साहित करते हुए आगे भी काम करने के लिए प्रेरित किया।

लैब में हैं 55 कर्मचारी

माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना जांच की शुरुआत 24 अप्रैल, 2020 को हुई थी। एक आरटीपीसीआर मशीन और आरएनए एक्सट्रैक्शन मैनुअल के माध्यम से आरएमआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर जांच शुरू की गई। उस समय कोविड-19 जांच के लिए विभाग में 8 कर्मचारी थे। मई 2020 में डीएम गोरखपुर एवं मेडिकल कॉरपोरेशन, लखनऊ के सहयोग से दो और आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध हुईं। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ। महिम मित्तल के निर्देश पर कॉलेज के अन्य विभागों से व आयुक्त गोरखपुर मंडल गोरखपुर के स्तर से गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों से कुशीनगर और आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज से लैब टेक्नीशियन को माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में सम्बद्ध किया गया। कुल मिलाकर अब तब डिपार्टमेंट में 55 कर्मचारी हैं।

सीएम के विशेष विमान ने आई थी ट्रनेट मशीन

फ‌र्स्ट वेव के दौरान सीएम के विशेष विमान से दो ट्रनेट मशीन उपलब्ध हुईं। इमरजेंसी लैब 'स्टेट कोविड-19 लैब' में स्थापित कर इमरजेंसी में आने वाले घायल, गर्भवती महिलाओं, ट्रामा एवं अति गंभीर पेशेंट्स को दो घंटे में रिपोर्ट प्राप्त होने लगी, जिससे उनके उपचार में बहुत ही सुविधा हुई। पहली लहर के दौरान विभाग ने लगभग 5 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किए। उस समय सैम्पल ज्यादा होने एवं मैनुअल मशीन की वजह से जांच में लगभग 12 घंटे का समय लगता था एवं 2-3 दिन का बैकलॉग रहता था। इस समस्या को देखते हुए एलएनटी ने सीएसआर के तहत नए बीएसएल-3 लैब की स्वीकृति एवं स्थापना की। सितंबर, 2020 में इसलैब को क्रियाशील कर सीएम से लोकार्पित कराया गया।

सेकेंड वेव में हुई रिकॉर्ड टेस्टिंग

सेकेंड वेव में एक दिन में रिकॉर्ड 10,700 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए एवं 1280 पॉजिटिव रिपोर्ट आई। लैब में अब तक ब्लैक फंगस के 200 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 25 ब्लैक फंगस के पॉजिटिव पेशेंट मिले।

फैक्ट फीगर

डिस्ट्रिक्ट - ऑल सैंपल - निगेटिव - पॉजिटिव - पॉजिटिविटी

गोरखपुर - 4,76,675 - 4,09,840 - 12,272 - 2.75

बलिया - 1,63,731 - 1,58,506 - 666 - 0.41

देवरिया - 2,87,936 - 2,53,438 - 7731 - 2.68

कुशीनगर - 53,500 - 48,791 - 1985 - 3.71

महाराजगंज - 41,909 - 37,330 - 1416 - 3.38

सिद्धार्थनगर - 1093 - 866 - 103 - 9.42

कुल - 10,24,844 - 9,08,771 - 24,173 - 2.36

Posted By: Inextlive