मोहद्दीपुर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गई है. यहां एक पार्टी कार्यालय की जर्जर बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. जहां काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए हैं. वहीं कई अन्य घायल हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। यह घटना कैंट इलाके के मोहद्दीपुर पॉवर हाउस रोड स्थित सीबी-सीआईडी ऑफिस के पास सीपीआई (एमएल) मंडल कार्यालय की है। घायलों को अस्पताल पहुंचायाप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरी सभी लोग भाग गए और उसमें दो मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एडीएम फाइनेंस और प्रभारी अधिकारी आपदा राजेश कुमार सिंह, आशुतोष मिश्रा एनडीआरएफ और जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाला गयावहीं, मलबे में दबे मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। मुन्ना गुप्ता पुत्र भीमनाथ गुप्ता रसूलपुर, सोनबरसा और रफूल अली अंसारी, निवासी भगवानपुर खुर्द, सोनबरसा मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें निकालकर एंबुलेंस से भेजा गया।


निर्माण काम में लगे थे 7-8 मजदूर

कैंट इलाके के मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड स्थित सीबी-सीआईडी ऑफिस के समीप सीपीआई (एमएल) मंडल कार्यालय है। यहां निर्माण काम चल रहा है। शनिवार की सुबह यहां 7-8 मजदूर काम कर रहे थे। तभी बिल्डिंग अचानक भर भराकर गिर गई। बाकी मजदूर तो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गए। लेकिन, दो मजदूर मलबे में ही दबे रह गए। जिन्हें बाद में रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। हादसे की वजह बिल्डिंग की छत जर्जर होना बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर ने बताया कि दो घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। नगर निगम की टीम को सूचना दी गई है कि इस जर्जर भवन को कंडम घोषित कर इसे गिराने का कार्य करें।

Posted By: Inextlive