कोरोना के थर्ड वेव में हुई संक्रमितों की मौत की वजह तलाशी जाएगी. मौतों की आडिट कर पता लगाया जाएगा कि मौत कोरोना के कारण हुईं थी या इसके पीछे कोई और वजह रही है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज व हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम संयुक्त रूप से इसकी जांच करेगी. परिणाम के अनुसार रोकथाम के उपाय किए जाएंगे ताकि मौतों की संख्या कम की जा सके.


गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्य रूप से दो लेवल पर काम कर रहा है। एक तो जांच और दूसरा इलाज के जरिए संक्रमितों का पता लगाने व उन्हें स्वस्थ करने की कोशिश। इसके साथ ही अब मौतों को रोकने की वजह तलाशने के लिए भी कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। वैसे तो सभी मौतों की आडिट होती है, लेकिन तीसरी लहर में कोरोना संक्रमितों की मौत की विशेष पड़ताल की जाएगी। इसमें उनके रहन-सहन, आर्थिक स्थिति व खान-पान को भी शामिल किया जाएगा। थर्ड वेव में अब तक बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें से दो देवरिया व दो गोरखपुर के रहने वाले थे। उनके सैंपल भी सुरक्षित कर लिए गए हैं। उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। साथ ही फोन पर परिजनों से उनके बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। जिन चार संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें से एक किशोर एचआइवी पीडि़त था। अन्य को प्रत्यक्ष कोई बीमारी नहीं थी। उनके बारे में जानकारी इक_ा की जाएगी कि इसके पहले वे किसी गंभीर रोग ग्रसित रहे हैं या नहीं। उसके आधार पर मौत के मूल कारण तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।
हर मौत की ऑडिट कराई जाती है। मेडिकल कॉलेज से बातचीत चल रही है। शीघ्र ही आडिट शुरू कर दी जाएगी। कारण सामने आने के बाद मौतों की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी। - डॉ। आशुतोष कुमार दूबे, सीएमओ

Posted By: Inextlive