- सहजनवा पुलिस ने नहीं सुनी, तो पीडि़त युवती ने डीएम आफिस में की शिकायत

-डीएम से लगाई भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गुहार

GORAKHPUR:

डीएम ऑफिस में भू-माफियाओं के कब्जे की शिकायत लगातार आ रही है। शिकायत के क्रम में एक युवती डीएम से इस बात की गुहार लगाती नजर आई कि भू-माफियाओं ने न सिर्फ उसके परिवार के सदस्यों की बुरी तरह से पिटाई की बल्कि सहजनवा के पुलिस के पास शिकायत के लिए पहुंचने पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायत कत्र्ता को ही भगा दिया गया। हालांकि डीएम ऑफिस में शिकायत को स्वीकार कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

डीएम ऑफिस में पहुंची शिकायत के लिए

बता दें, सहजनवा के पिपरा की रहने वाली खुशबू यादव सोमवार की दोपहर डीएम ऑफिस दबंग भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची। खुशबू की शिकायत है कि मंगलवार की सुबह 9 बजे उसके घर गोलबंद कर हीरा, रामवंत, कन्हई, सत्येंद्र, अजय, किशन, प्रेम, राघो व मोहन समेत दर्जन भर लोग घर के दरवाजे पर चढ़कर बुरी तरह से मारे पीटे हैं। न सिर्फ मारे पीटे हैं बल्कि घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने लगे। खुशबू ने बताया कि फरवरी माह में उसके घर के सामने लोहे की बड़ी गुमटी रखकर रात में दो बजे कब्जा किया गया था। लेकिन आज तक कब्जाधारियों के खिलाफ सहजनवा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि गुमटी में दुकान खोलने की कोशिश दबंगों द्वारा फिर से की गई। मना करने पर परिवार के सदस्यों रविंद्र यादव, नीता को बुरी तरह से पीटा गया। पिटाई होने से इन्हें गंभीर चोट आई है। खुशबू ने बताया कि सहजनवा पुलिस के पास जब इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने डांट फटकार कर भगा दिया। जिसके कारण डीएम के पास मजबूरन आना पड़ा। अब डीएम से ही उम्मीद है। वहीं डीएम आफिस में तैनात कर्मचारियों ने खुशबू के शिकायत पत्र को लेते हुए कार्रवाई का भरोसा जताया है।

Posted By: Inextlive