तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को फिर से दर्शन और पूजन का मौका मिलेगा. वह फिर से स्पेशल ट्रेन के जरिए सातों ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे. सफर के दौरान पैसेंजर्स सैर सपाटे का भी आनंद ले सकेंगे. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन 'आईआरसीटीसी ने कोविड के घटते संक्रमण को देखते हुए दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन फिर से संचालित करने की तैयारी की है. मार्च से यह ट्रेनें फिर से दौड़ लगाने लगेंगी. आईआरसीटीसी इसकी तैयारियों में जुट गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। कोविड संक्रमण की वजह से निरस्त हुई ट्रेनों का संचालन मार्च में फिर से शुरू कर दिया जाएगा। ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को गोरखपुर से रवाना होगी। वहीं, 31 मार्च को यह ट्रेन वापस लौटेगी। 10 रात और 11 दिन के लिए एक बार किराया अदा करने पर पैसेंजर्स को खाने-पीने, रहने के साथ ही ट्रेवलिंग के सभी खर्च नहीं देने होंगे। इतना ही नहीं, फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व बेसिस पर उन्हें कंफर्म रिजर्वेशन भी मिलेगा, जिससे कि उनको रास्ते में किसी तरह की मुसीबत नहीं फेस करनी पड़ेगी।आईआरसीटीसी 10,395 में कराएगा दर्शन


आईआरसीटीसी की ओर से स्पेशल दर्शन यात्रा कराई जाएगी, जिसके लिए स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया है। इस यात्रा के लिए पैसेंजर्स को महज 10,395 रुपए पेमेंट करना होगा। इसमें उन्हें सातों ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका के भी दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज में पैसेंजर्स को स्लीपर में सफर के साथ ही तीन वक्त का खाना, नॉन एसी बस में लोकल ट्रेवलिंग और ठहरने के लिए आरामदायक जगह भी मुहैया कराई जाएगी।इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन - ओंकारेश्वरमहाकालेश्वरसोमनाथनागेश्वरभीमाशंकरत्रयंबकेश्वरघृष्णेश्वरयहां से बैठने की व्यवस्थागोरखपुरदेवरिया सदरबेलथरा रोडमऊवाराणसीभदोहीजंघईप्रयागराज संगमप्रतापगढ़गौरीगंजरायबरेलीलखनऊकानपुर

वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनयहां करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन - गोरखपुर के लोग इन नंबर्स पर भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनगोरखपुर- 8595924273/8595924297 लखनऊ- 8287930915/8287930908/8287930909/8287930922/8287930916सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए स्पेशल 10 नाइट और 11 डे टूर प्लान किया गया है। इसमें पैसेंजर्स के लिए खाने-पीने के साथ ही ठहरने और लोकल कनवेयंस की भी व्यवस्था की गई है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन कराकर सीट बुक की जा सकती है।- अजीत कुमार सिन्हा, चीफ रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी

Posted By: Inextlive